10 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Bollywood Desk: इस वक्त बॉलीवुड के दो सुपरस्टार—रणवीर सिंह और रणबीर कपूर—अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं। एक ओर रणवीर सिंह की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘धुरंधर’ है, वहीं दूसरी ओर रणबीर कपूर ‘रामायण’ में भगवान राम के किरदार में नजर आने वाले हैं। दोनों फिल्मों की पहली झलक सामने आ चुकी है और रणवीर सिंह शुरुआती मुकाबले में रणबीर कपूर पर भारी पड़ते नजर आए हैं।
‘धुरंधर’ के फर्स्ट लुक ने मचाई धूम
रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का फर्स्ट लुक वीडियो 6 जुलाई को रिलीज हुआ। 2 मिनट 39 सेकंड के इस वीडियो में रणवीर का जबरदस्त एक्शन और खून-खराबा दिखा, जो फैंस को ‘एनिमल’ की याद दिला रहा है। इस फिल्म में रणवीर के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन जैसे दिग्गज नजर आ रहे हैं। यह वीडियो अब तक यूट्यूब पर 36 मिलियन (3.6 करोड़) व्यूज़ के साथ चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।
‘रामायण’ भी दिखी दमदार, लेकिन…
वहीं रणबीर कपूर की ‘रामायण’ का इंट्रोडक्शन वीडियो 3 जुलाई को रिलीज हुआ था। इस फिल्म में हाई क्वालिटी VFX के साथ रणबीर भगवान राम और यश रावण के रूप में नजर आए। हालांकि इस वीडियो को अभी तक 14 मिलियन (1.4 करोड़) व्यूज़ मिले हैं, जो ‘धुरंधर’ से काफी पीछे हैं। हालांकि, यह वीडियो म्यूज़िक कैटेगरी में यूट्यूब पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।
कौन किस पर पड़ा भारी?
व्यूज़ के मामले में रणवीर सिंह ने बाजी मारी है। कम समय में अधिक व्यूज़ के साथ उन्होंने रणबीर कपूर को पीछे छोड़ दिया।
ट्रेंडिंग के लिहाज से ‘रामायण’ म्यूजिक कैटेगरी में टॉप कर रही है, जबकि ‘धुरंधर’ यूट्यूब के ट्रेंडिंग सेक्शन में लगातार बना हुआ है।
फिल्म रिलीज डेट्स
धुरंधर इस साल 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में आएगी और प्रभास की ‘द राजा साब’ से टकराएगी।
रामायण दो पार्ट्स में रिलीज होगी: पहला पार्ट दिवाली 2026 और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 पर आएगा। दोनों पार्ट्स का कुल बजट करीब ₹1600 करोड़ बताया गया है।
नतीजा?
हालांकि दोनों फिल्में अलग-अलग जॉनर और समय में रिलीज हो रही हैं, लेकिन अभी की बात करें तो रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का फर्स्ट लुक रणबीर कपूर की ‘रामायण’ पर भारी पड़ता दिख रहा है। अब देखना ये है कि फिल्म रिलीज के वक्त कौन किस पर भारी पड़ता है – धुरंधर का खून-खराबा या रामायण की भव्यता।