रामलीला: पूनम पांडे मंदोदरी, आर्य बब्बर बने रावण

रामलीला: पूनम पांडे मंदोदरी, आर्य बब्बर बने रावण

18 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Bollywood Desk:  लाल किला ग्राउंड में लव कुश रामलीला: पूनम पांडे मंदोदरी, मनोज तिवारी परशुराम और आर्य बब्बर रावण बनेंगे
दिल्ली के लाल किला ग्राउंड में होने वाली भव्य लव कुश रामलीला की तैयारियां जोरों पर हैं। यह रामलीला 22 सितंबर से शुरू होकर 3 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। करीब 45 कलाकार इसमें हिस्सा लेंगे।
इस बार रामलीला में कई चर्चित चेहरे नजर आएंगे। मनोज तिवारी भगवान परशुराम का किरदार निभाएंगे, जबकि पूनम पांडे रावण की पत्नी मंदोदरी का रोल करेंगी। वहीं अभिनेता आर्य बब्बर रावण के रूप में दिखाई देंगे।

पूनम पांडे बोलीं- “यह मेरे लिए सम्मान की बात है”
पूनम पांडे ने मंदोदरी की भूमिका मिलने पर खुशी जताई और कहा कि रामलीला सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपरा का उत्सव है। इसका हिस्सा बनना उनके लिए गर्व और सौभाग्य की बात है।

आर्य बब्बर फिर बनेंगे रावण
आर्य बब्बर के लिए रावण का रोल नया नहीं है। वे 2015 के टीवी शो संकट मोचन महाबली हनुमान में भी रावण का किरदार निभा चुके हैं। उनका कहना है कि रावण सबसे दिलचस्प और प्रभावशाली किरदारों में से एक है। इस बार वे लाइव दर्शकों के सामने इसे निभाने को लेकर उत्साहित हैं।

पूनम पांडे अक्सर सुर्खियों में
मॉडलिंग से करियर शुरू करने वाली पूनम पांडे फिल्मों और फोटोशूट्स के अलावा अपने विवादों के कारण भी चर्चा में रही हैं। हाल ही में कैंसर जागरूकता अभियान के नाम पर अपनी झूठी मौत की खबर फैलाने के कारण भी वह ट्रोल हुई थीं।