20 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: नीतेश तिवारी की मेगा फिल्म ‘रामायण’ अगले साल दिवाली 2026 में रिलीज होने वाली है। रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ की सफलता के बाद फैन्स उनकी इस महाकाव्य फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का शूट पूरा हो चुका है और अभी एडिटिंग चल रही है। इस बीच ‘रामायण 2’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है—और इसमें सनी देओल का महत्वपूर्ण फैसला भी जुड़ा हुआ है।
रामायण 2 की रिलीज और शूटिंग टाइमलाइन
मेकर्स ने ‘रामायण 2’ को दिवाली 2027 के लिए लॉक कर दिया है। नए अपडेट के मुताबिक:
जनवरी 2026 में दूसरे पार्ट के लिए टीम दोबारा सेट पर जुटेगी।
शूट शुरू होने में अब केवल 40–42 दिन का समय बचा है।
हालांकि यह शूटिंग पहले अगस्त 2025 से शुरू होनी थी, लेकिन स्टार कास्ट के बिजी शेड्यूल के कारण डेट्स बदलनी पड़ीं।
रणबीर कपूर इस वक्त संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में व्यस्त हैं, जिसकी शूटिंग दिसंबर में इटली में लगभग 20 दिनों तक होगी। वहीं यश अपनी फिल्म ‘Toxic’ पर फोकस कर रहे हैं, जो 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी। इन कारणों से प्रोड्यूसर्स को नए शेड्यूल पर आधिकारिक पुष्टि करनी पड़ी।
सनी देओल की ‘बड़ी कुर्बानी’—पिता के लिए किया बड़ा फैसला
‘रामायण’ में हनुमान की भूमिका निभाने वाले सनी देओल इस समय फिल्मों से पूरी तरह ब्रेक पर हैं। कारण है—उनके पिता धर्मेंद्र की तबीयत, जो पिछले दिनों बिगड़ गई थी और जिनका घर पर इलाज चल रहा है।
इस स्थिति में सनी देओल ने फैसला किया है कि:
वे किसी भी फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं करेंगे,
न ही अन्य प्रोफेशनल कमिटमेंट्स लेंगे,
जब तक घर पर हालात पूरी तरह सामान्य न हो जाएं।
मेकर्स ने इस स्थिति को देखते हुए ‘रामायण 2’ के लिए शूट जनवरी में शुरू करने की प्लानिंग की है, ताकि सनी देओल को पूरा समय मिल सके।
रणबीर बनाम यश—42 दिनों बाद होगी बड़ी टक्कर
जहां रणबीर ‘लव एंड वॉर’ और ‘रामायण’ में व्यस्त हैं, वहीं यश की ‘Toxic’ भी रिलीज लाइन में है। दोनों स्टार्स की अगली बड़ी रिलीज़ के बीच लगभग 42 दिनों का अंतर होगा, जिसे लेकर इंडस्ट्री में अभी से चर्चा तेज है।













