Rajya Sabha MP Kiran Chaudhary controversial statement On Hisar MP Jai Parkash and Bhupinder Hooda In Bhiwani | राज्यसभा सांसद किरण चौधरी का विवादित बयान: हिसार सांसद को कहा मूर्ख, हुड्‌डा पर भी जमकर साधा निशाना, बोली- कुंडली मारकर बैठे – Bhiwani News

पत्रकार वार्ता करते हुए राज्यसभा सांसद किरण चौधरी

भिवानी के विजय नगर स्थित अपने आवास पर पत्रकार वार्ता करते हुए राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने विवादित बयान दिया और हिसार के सांसद जय प्रकाश को मूर्ख तक कह दिया। हिसार से कांग्रेस के सांसद जयप्रकाश ने हिसार के एयरपोर्ट नाम महाराजा अग्रसेन ना किए जाने व य

भाजपा की राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी ने मंगलवार को विजय नगर स्थित अपने आवास पर पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब वे बीजेपी में आ गई हैं, तो इस बात का अध्ययन करना शुरू किया कि कांग्रेस ने केवल अपीजमेंट की पॉलिटिक्स की है। मुसलिम समुदाय को उठाने की बात नहीं की। इसलिए मुसलिम समाज ऊपर नहीं उठ पाया है। वक्फ बिल को लेकर उन्हें भी संश्य होता था। जब यह पढ़ा तो पता चला कि इस समुदाय के साथ भेदभाव होता था। बहुत सारे मुसलिम देशों में भी इस तरह का प्रावधान नहीं हैं। देश में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी है। लेकिन इसका कोई इस्तेमाल नहीं होता। पीएम नरेंद्र मोदी ने वक्फ संशोधन बिल लाकर मुसलिम समुदाय के लोगों की भलाई का काम किया है।

विजय नगर स्थित अपने आवास पर लोगों से मिलते हुए राज्यसभा सांसद किरण चौधरी

विजय नगर स्थित अपने आवास पर लोगों से मिलते हुए राज्यसभा सांसद किरण चौधरी

कांग्रेस को निशाने पर लिया किरण चौधरी ने कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष ना चुनने पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में वही फोटो सेशन हुआ और सब खाना खाकर आ गए। उसमें कोई हल निकला और ना ही कोई रेजुलेशन पास हुआ। पहले तो वे कांग्रेस में थी, इसलिए बोल नहीं सकती थी। कांग्रेस ने अपने ही पांव पर जानकर कुल्हाड़ी मारी है। प्रजातंत्र में मजबूत विपक्ष जरूरी होता है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है विधानसभा के सत्र निकल जाएं और कांग्रेस विपक्ष के नेता का चयन नहीं कर पाई। किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं के हाथ भाजपा से मिले हुए हैं। क्यों

हुड्‌डा कुंडली मारकर बैठे किरण चौधरी ने भूपेंद्र हुड्‌डा पर बिना लेकर निशाना साधा और कहा कि एक जनाम किसी और को बनने नहीं देते और कुंडली मारकर बैठे हुए हैं। इस मामले में शीर्ष नेतृत्व आगे नहीं आ रहा। कांग्रेस का काम इसी तरह से चलता रहे और हमारे साथ हाथ मिलकर बैठे रहें। किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस का सबसे पहले किसी ने नाश किया है तो उसमें दीपेंद्र हुड्‌डा का नाम आएगा।

पत्रकार वार्ता करते हुए राज्यसभा सांसद किरण चौधरी

पत्रकार वार्ता करते हुए राज्यसभा सांसद किरण चौधरी

ताशकंद की इंटर पार्लियामेंट यूनियन में 6 पेपर पेश किए किरण चौधरी ने कहा कि हालही में ताशकंद में आयोजित इंटर पार्लियामेंट यूनियन में उन्हे भाग लेने का अवसर मिला। दुनिया के 180 देश इस यूनियन के सदस्य है। इस दौरान उन्होंने भारत की तरफ से 6 पेपर पेश किए, जिसमें भारत की न्यूक्लीयर पॉवर पॉलिसी पर देश का रूख दुनिया को बताना रहा। भारत की नीति के अनुसार भारत न्यूक्लीयर वेपन यूज करने वाला पहला देश नहीं होगा। भारत की नीति वसुदेव कुटुंबकम की है।

भारत विवादों के बीच मध्यस्ता कर समस्या का हल निकालने में विश्वास रखने वाला देश है। उन्होंने इस सम्मेलन के दौरान महिला सशक्तिरण पर भी देश का रूख रखे जाने की बात कही। महिला स्वास्थ्य पर भी उन्होंने देश का रूख रखा। उन्होंने ताशकंद के इस अधिवेशन में भारत के रूख को लेकर बताया कि भारत एक सैक्यूलर देश है, यहां कानून सुप्रीम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के चलते भारत का नाम विश्व पटल पर इज्जत से लिया जाता है।

हुड्‌डा ने कटवाई श्रुति की टिकट लोकसभा चुनाव में श्रुति चौधरी की टिकट कटने को लेकर भी हुड्‌डा पर निशाना साधा। किरण चौधरी ने कहा कि “हुड्‌डा साहब ने बयान दिया है कि मैने श्रुति की टिकट नहीं कटवाई। सर्वे में श्रुति पीछे थी और दानसिंह आगे था। जो व्यक्ति इस तरह के भ्रमित करने वाले बयान दे सकता है। जबकि सब जानते हैं कि सर्वे में श्रुति सबसे आगे थी। वह हमारा सर्वे नहीं था। वह कांग्रेस पार्टी का सर्वे था और उसके सबूत पड़े है। टिकट कटवाने वाले ये थे, खाली रंजिश के अंदर कि किरण चौधरी आगे ना निकल जाए। जब इस तरह की छोटी सोच जिस व्यक्ति की होगी, वह आगे कभी नहीं बढ़ सकता। राजनीति में सबको लेकर चलना पड़ता है। जब सब चलेंगे और इकट्‌ठे आगे बढ़ेंगे तभी बात बन सकती है। छोटी सोच से कभी भी आदमी आगे नहीं बढ़ सकता है। अच्छा होता कि अब ये हठ छोड़कर कि मैं और मेरा। कोई और युवा नेता को आगे लेकर आते, जो आगे चलकर काम कर सके। लेकिन नहीं होने देते।”