राजस्थान PTET 2025: आवेदन की तारीख बढ़ी, अब 17 अप्रैल तक करें अप्लाई

10/04/2025 Fact Recorder

राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) 2025 के लिए 5 मार्च से आवेदन शुरू हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 7 अप्रैल तय की गई थी जिसे 17 अप्रैल तक के लिए एक्सटेंड कर दिया गया है। उम्मीदवार वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) की वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 15 जून 2025 को किया जाएगा।

यह परीक्षा विभिन्न कॉलेजों में चलने वाले 2 वर्षीय B.Ed. और 4 वर्षीय B.A.B.Ed./B.Sc.B.Ed. पाठ्यक्रमों में 2025-26 में एडमिशन के लिए आयोजित की जाएगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री।
  • राज्य के सभी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता में 45% अंक जरूरी हैं।
  • चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या समकक्ष बोर्ड से उच्च माध्यमिक परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग वर्ग, विधवा और तलाकशुदा महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 45% अंक जरूरी

एज लिमिट :

न्यूनतम उम्र 1 जनवरी 2025 तक 17 वर्ष होना चाहिए

फीस :

  • PTET 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपए फीस देना होगी।
  • विज्ञान वर्ग के वे उम्मीदवार जो 4 वर्षीय BA B.Ed और B.Sc B.Ed दोनों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी फीस 1000 रुपए होगी।

सिलेक्शन प्रोसेस :

रिटन एग्जाम के बेसिस पर

सैलरी :

जारी नहीं

ऐसे करें आवेदन :

  • होम पेज पर उपलब्ध PTET 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुल जाएगा, जहां रजिस्ट्रेशन करने के लिए मांगे गए डिटेल्स दर्ज करें।
  • सब्मिट पर क्लिक करके पेज पर लॉग इन करें।
  • सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म सब्मिट करें।
  • आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें

बिहार में 1711 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी; 8 अप्रैल से शुरू आवेदन, बिना एग्जाम के सिलेक्शन

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 1711 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 7 मई तय की गई है।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स में 306 पदों पर भर्ती; इंजीनियर्स को मौका, सैलरी 45 हजार से ज्यादा   हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने डिप्लोमा टेक्नीशियन, ऑपरेटर और अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार HAL की ऑफिशियल वेबसाइट hal-india.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 18 अप्रैल तय की गई है।

 

खबरें और भी हैं…