राहुल नरवाल बने नवगठित हांसी जिले के उपायुक्त

चंडीगढ़, 31 दिसंबर 2025 Fact Recorder

Haryana Desk:  हरियाणा सरकार ने  तत्काल प्रभाव से आईएएस अधिकारी श्री राहुल नरवाल को रिक्त पद के समक्ष  नवगठित हांसी जिले का उपायुक्त लगाया है। श्री राहुल नरवाल वर्तमान में ग्रामीण विकास विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग के निदेशक तथा विशेष सचिव और  कॉनफेड के प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत थे।