19 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Politics Desk: बिहार में चुनावी घमासान: राहुल गांधी बनाम चुनाव आयोग, ‘वोट चोरी’ पर बढ़ी तनातनी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है। कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार के बीच तनातनी लगातार बढ़ रही है।
राहुल गांधी का सख्त ऐलान गया में सोमवार को जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अगर केंद्र और बिहार में INDIA गठबंधन की सरकार बनी तो ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राहुल का कहना था, “चोरी उनकी पकड़ी गई है और मुझसे हलफनामा मांगा जा रहा है। देश आपसे हलफनामा मांगेगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और गठबंधन दल हर राज्य और हर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव आयोग की “चोरी” को उजागर करेंगे। राहुल इन दिनों बिहार में 16 दिन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाल रहे हैं, जो 20 जिलों से होकर गुजरेगी और 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
चुनाव आयोग का जवाब राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि राहुल गांधी या तो माफी मांगें या फिर अपने दावों को 7 दिन के भीतर हलफनामे के साथ पेश करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि “इस मामले में कोई तीसरा विकल्प नहीं है। अगर हलफनामा नहीं दिया गया, तो दावे निराधार और अमान्य माने जाएंगे।”
हालांकि डेढ़ घंटे लंबी प्रेस वार्ता में CEC ने यह स्पष्ट नहीं किया कि अगर राहुल हलफनामा नहीं देंगे तो आयोग क्या कार्रवाई करेगा।
विपक्ष पर गलत सूचना फैलाने का आरोप ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से चल रही है और सभी हितधारक इसमें शामिल हैं। उन्होंने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि वे वोटर लिस्ट को लेकर गलत सूचना फैला रहे हैं।
कांग्रेस का पलटवार कांग्रेस ने चुनाव आयोग की इस चेतावनी को “धमकी” करार दिया। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी के ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू करते ही चुनाव आयोग को प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ी। उन्होंने कहा, “हम धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।”
पृष्ठभूमि राहुल गांधी ने 31 जुलाई को हुए एक प्रजेंटेशन में दावा किया था कि 2024 लोकसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर वोट चोरी हुई है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक लाख से अधिक वोट चोरी किए गए। हालांकि, राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारियों ने इन आरोपों को खारिज करते हुए राहुल से हलफनामा दाखिल करने को कहा था, जिसे उन्होंने मानने से इनकार कर दिया।













