राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली, कार्यक्रम में धनकड़ भी मौजूद

राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली, कार्यक्रम में धनकड़ भी मौजूद

 12 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

 National Desk: देश के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में सी.पी. राधाकृष्णन ने शपथ ग्रहण कर ली है। शपथ ग्रहण समारोह में कई वरिष्ठ नेताओं और गणमान्य हस्तियों की मौजूदगी रही। इस मौके पर पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी उपस्थित रहे। खास बात यह रही कि इस्तीफा देने के बाद धनखड़ पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आए।

कार्यक्रम के दौरान माहौल औपचारिक और गरिमामय रहा। राधाकृष्णन ने शपथ लेकर आधिकारिक रूप से उपराष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभाल ली है। उनकी नियुक्ति के साथ ही अब देश को नए उपराष्ट्रपति मिल गए हैं, जबकि धनखड़ का कार्यकाल और इस्तीफे के बाद का पहला सार्वजनिक आगमन इस समारोह को और भी खास बना गया।

यह खबर अभी ब्रेक हुई है और इससे जुड़े तमाम अपडेट्स लगातार सामने आ रहे हैं। जैसे-जैसे नई जानकारी मिलेगी, आपको सबसे पहले इस पेज पर उपलब्ध कराई जाएगी। ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए पेज को रीफ़्रेश करते रहें।