पंजाब: आप विधायक का बड़ा हादसा, गंभीर हालत में लुधियाना रेफर

पंजाब: आप विधायक का बड़ा हादसा, गंभीर हालत में लुधियाना रेफर

13 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk: पंजाब में आम आदमी पार्टी की विधायक राजिंद्रपाल कौर छीना एक गंभीर सड़क हादसे का शिकार हो गईं। लुधियाना साउथ विधानसभा सीट से विधायक छीना की इनोवा कार खनौरी बॉर्डर के पास डिवाइडर से टकरा गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वह दिल्ली से लौट रही थीं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विधायक और उनके गनमैन गंभीर रूप से घायल हो गए।

चश्मदीदों के मुताबिक, गाड़ी के सामने अचानक कोई बाधा आ जाने के कारण ड्राइवर ने संभालने की कोशिश की, लेकिन वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में विधायक के चेहरे पर गहरी चोटें आईं। उन्हें पहले कैथल के अस्पताल ले जाया गया, जहां से लुधियाना के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। उनकी हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात ही विधायक छीना अमेरिका से लौटी थीं। उन्हें लेने के लिए उनका परिवार और गनमैन दिल्ली गया था। वापसी के दौरान यह हादसा हुआ। घटना के बाद लुधियाना के अस्पताल में राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों का जमावड़ा लग गया, जो उनकी सेहत को लेकर चिंतित नजर आए।