लुधियाना में सड़कों पर मुस्लिम भाइचारा पहलगाम में आतंकी हमले का विरोध;मस्जिद के बाहर शाही इमाम फूंकेगे आतंकवाद का पुतला l

23/April/2025 Fact Recorder

पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवीं ।

पंजाब के लुधियाना में आज पहलगाव में आतंकवादियों द्वारा लोगों को मारने के विरोध में पुतला फूंका जा रहा है। आज मुस्लिम समुदाय सड़कों पर उतर कर आतंकवाद और आतंकियों के खिलाफ रोष जाहिर करेगा। बड़ी संख्या में मुस्लिम यूथ इस प्रदर्शन में शामिल होगे।

जानकारी देते हुए विशेष समुदाय के नेता मुहम्मद मुस्तकीम ने बताया कि कश्मीर में आतंकियों ने जो निहत्थे लोगों पर हमला किया है वह निंदनीय है। पूरा समाज उसका विरोध करता है।

आज दोपहर 1.30 बजे जामा मस्जिद के बाहर आतंकवाद का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद पंजाब के शाही इमाम उस्मान लुधियानवीं पत्रकारों को संबोधित करेंगे।