धारदार हथियारों किया अटैक,3 कर्मी घायल,30 हजार नकदी और गोल्ड चेन छीनी

21 March 2025: Fact Recorder

लुधियाना में फैक्ट्री के बाहर खड़े कर्मचारियों पर अटैक करते युवक।

पंजाब के लुधियाना में इलाका मेहरबान की प्रिया कॉलोनी से वीडियो सामने आई है। वीडियो में एक फैक्ट्री के बाहर खड़े वर्करों पर करीब 10 से 12 धारदार हथियारबंद युवकों ने हमला कर दिया। हमले में 3 कर्मी घायल हुए जिन्हें सिविल अस्पताल लाया गया।

जेब में पड़ी नकदी 30 हजार नकदी और गोल्ड चेन छीनी

अस्पताल में पहुंचे तीनों घायल एक ही परिवार के दो बेटा व पिता है। जिन्होंने इलाज के दौरान आरोप लगाया कि उक्त हमलावर हमले के दौरान उनकी जेब में पड़ी 30 हजार रुपए की नगदी व सोने की चेन छीन कर फरार हो गए। घायलों ने मामले की शिकायत थाना मेहरबान की पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

घायल गगनदीप ने बताया कि वह एक धागा फैक्ट्री में सुपरवाइजर का काम करता है। रात करीब 8 बजे वह अपने भाई हर्षदीप और पिता पुरुषोत्तम कुमार के साथ फैक्ट्री के बाहर खड़ा था।

घायल युवक की पीठ पर पड़े मारपीट के निशान।

घायल युवक की पीठ पर पड़े मारपीट के निशान।

तभी उनके पास एक एक्टिवा आकर रुकी जिसपर सवार युवक ने उससे गाली गलौच करनी शुरू कर दी। जिसका विरोध करने पर उक्त युवक के साथ भी वहां पर आ पहुंचे और उन्होंने उस पर व उसके भाई और पिता पर हमला करना शुरू कर दिया।

हमले के दौरान शोर मचाने पर इलाके के लोग एकत्रित होने लगे। जिन्हें देख हमलावर फरार हो गए। गगन ने आरोप लगाया कि हमलावर जाते हुए उसकी जेब मे पड़ी करीब 30 हजार रुपए की नगदी व भाई हर्षदीप के गले मे पहनी सोने की चेनी भी छीनकर ले गए।

मारपीट करते युवक।

मारपीट करते युवक।

हमले में घायल हर्षदीप के सिर में गहरी चोट लगने के चलते उसके सिर पर टांके लगाए गए। वहीं तीनों घायलों ने सिविल अस्पताल में से मेडिकल जांच करवा मामले की शिकायत थाना मेहरबान की पुलिस को दी।