15 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: पंजाब में अमृतसर के बाद अब जालंधर में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। सोमवार सुबह ई-मेल के जरिए कई स्कूलों को धमकी मिलने की सूचना के बाद एहतियातन स्कूल परिसरों को खाली कराया गया और कुछ स्कूलों में छुट्टी घोषित कर बच्चों को घर भेज दिया गया।
धमकी की जानकारी मिलते ही जालंधर पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस के साथ बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और स्कूल परिसरों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है। फिलहाल जांच के दौरान किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन पुलिस किसी तरह की लापरवाही नहीं बरत रही है।
सुरक्षा के मद्देनज़र स्कूलों के आसपास के इलाकों की घेराबंदी कर दी गई है और लोगों से दूरी बनाए रखने की अपील की गई है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। शुरुआती तौर पर आशंका जताई जा रही है कि यह धमकी शरारत या अफवाह भी हो सकती है, लेकिन जांच पूरी होने तक सभी जरूरी सुरक्षा कदम उठाए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले 12 दिसंबर को अमृतसर के स्कूलों को भी इसी तरह की धमकी मिली थी। उस समय भी स्कूलों में छुट्टी कर बच्चों को घर भेजा गया था और पुलिस व बम स्क्वॉड की तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था। लगातार मिल रही ऐसी धमकियों को देखते हुए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं।













