Hindi English Punjabi

पंजाब किसी के अधिकारों का हनन नहीं कर रहा बल्कि अपने अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ रहा है – नरेंद्र पाल सिंह सावना

2

अबोहर, 1 मई

भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के माध्यम से पंजाब के हितों को लूटने के लिए की जा रही धक्केशाही के खिलाफ फाजिल्का और श्री मुक्तसर साहिब के लोगों ने आज फाजिल्का के विधायक श्री नरिंदर पाल सिंह सवाना, पंजाब एग्रो के चेयरमैन श्री शमिंदर सिंह खिंडा, अबोहर के पूर्व विधायक श्री अरुण नारंग और जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन सुनील सचदेवा के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ के निवास के बाहर धरना दिया।
यह विरोध प्रदर्शन पंजाब के हितों का उल्लंघन करते हुए हरियाणा को उसके हिस्से से अधिक पानी देने के केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में किया गया। इस अवसर पर फाजिल्का के विधायक श्री नरिंदर पाल सिंह सवना ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार राज्य के पानी की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पंजाब किसी के अधिकारों का हनन नहीं करता, बल्कि हम अपने अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने 21 मई तक अपने हिस्से से 3 प्रतिशत अधिक पानी लिया है तथा राजस्थान ने 11 प्रतिशत अधिक पानी लिया है, जबकि पंजाब ने अपने हिस्से का पानी किफायत से इस्तेमाल किया है तथा उसे अभी तक अपने हिस्से का केवल 89 प्रतिशत ही मिला है। उन्होंने कहा कि यदि हरियाणा से उसके हक का पानी जबरदस्ती छीनकर उसे और पानी दिया गया तो पंजाब के खेत सूख जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसका सबसे ज्यादा नुकसान पंजाब के दक्षिण-पश्चिमी जिलों श्री मुक्तसर साहिब और फाजिल्का के किसानों को होगा।
पंजाब एग्रो के चेयरमैन शमिंदर सिंह खिंडा ने कहा कि जब अन्य राज्यों ने अपने हिस्से का पानी ले लिया है तो अब पंजाब के पानी को जबरन क्यों लूटा जा रहा है? उन्होंने बीबीएमबी निदेशक के पद के तबादले को रद्द करने की मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार पंजाब के हितों को नुकसान पहुंचा रही है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के घर के बाहर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ को अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर पंजाब के साथ खड़ा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार हमेशा पंजाब विरोधी कार्य करती है।
अबोहर के पूर्व विधायक अरुण नारंग ने कहा कि पंजाब के पास किसी अन्य राज्य को देने के लिए एक बूंद भी अतिरिक्त पानी नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि अन्य राज्यों को उनके हिस्से से अधिक पानी दिया गया तो पंजाब, विशेषकर अबोहर और फाजिल्का के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पाएगा।
इस अवसर पर जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन सुनील सचदेवा ने कहा कि पंजाब केंद्र के दबाव के आगे नहीं झुकेगा तथा पंजाब के लोगों के हितों से छेड़छाड़ नहीं होने देगा।
मार्केट कमेटी अबोहर के चेयरमैन उपकार सिंह जाखड़ और जलालाबाद मार्केट कमेटी के चेयरमैन देवराज शर्मा ने अपने भाषणों में केंद्र सरकार के उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई। इस अवसर पर जसन बराड़, अंग्रेज सिंह, एडवोकेट हरप्रीत सिंह सहित बड़ी संख्या में नेता उपस्थित थे।