दफ्तर जिला लोक संपर्क अधिकारी, गुरदासपुर
गुरदासपुर, 12 मई, 2025 Fact Recorder
पंजाब हेल्थ सिस्टम्स कॉर्पोरेशन के चेयरमैन श्री रमण बहल को आज गहरा सदमा लगा जब उनके पूजनीय चाचा श्री केशव बहल जी का निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। श्री केशव बहल के आकस्मिक निधन से गुरदासपुर को एक बड़ा नुकसान हुआ है और शहर ने एक बड़े लोक नेता और समाज सेवी को खो दिया है।
स्वर्गीय श्री केशव बहल, जो स्वर्गीय श्री खुशहाल बहल के छोटे भाई थे, 25 वर्षों तक गांव हयात नगर के सरपंच रहे। इसके अलावा, श्री केशव बहल 2 बार ब्लॉक समिति गुरदासपुर के चेयरमैन, लैंड मर्चेंट और कोऑपरेटिव बैंक के निदेशक के रूप में भी सेवाएं दे चुके थे। इसके साथ ही वे जीवन भर समाज सेवा से जुड़े रहे और विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर समाज के कमजोर और गरीब वर्गों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए अपनी सेवाएं प्रदान करते रहे। श्री केशव बहल की समाज सेवा को देखते हुए पंजाब के राज्यपाल श्री सिद्धार्थ शंकर रे ने उन्हें प्रधानमंत्री द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया था।
श्री केशव बहल के आकस्मिक निधन से पूरे गुरदासपुर शहर में शोक की लहर है और लोग एक बेहद नेक, लोक नेता और समाज सेवी के चले जाने से दुखी हैं। श्री केशव बहल के अंतिम संस्कार की रस्में आज दोपहर 4 बजे गुरदासपुर के बटाला रोड स्थित शमशान घाट पर की जाएंगी।