19 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: विदेशी पढ़ाई और स्कॉलरशिप योजनाओं से पंजाब के विद्यार्थियों को मिलेगा बड़ा लाभ: मंत्री डॉ. बलजीत कौर
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य सरकार अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्गों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में बड़े कदम उठा रही है। पंजाब भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं।
पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम में 35% वृद्धि
डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि मौजूदा सरकार ने पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम को पारदर्शी बनाकर लाखों विद्यार्थियों तक पहुँचाया है। 2022 में जहाँ 1.76 लाख विद्यार्थी लाभान्वित हुए थे, वहीं 2025 तक यह संख्या बढ़कर 2.37 लाख हो गई है। अगले वर्ष के लिए 2.70 लाख विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देने का लक्ष्य रखा गया है।
टॉप क्लास एजुकेशन स्कीम
OBC, EBC और DNT वर्ग के जिन विद्यार्थियों की आय ₹2.5 लाख से कम है और जो AIIMS बठिंडा, IIT रोपड़, NIT जालंधर, IIM अमृतसर, IISER मोहाली जैसे संस्थानों में पढ़ रहे हैं, उन्हें भी वज़ीफ़ा दिया जाएगा।
विदेशी छात्रवृत्ति योजना
राज्य सरकार ने SC और भूमिहीन खेत मज़दूरों के बच्चों के लिए विदेशी छात्रवृत्ति योजना शुरू की है। इसके अंतर्गत 35 वर्ष से कम आयु और न्यूनतम 60% अंक प्राप्त विद्यार्थी (परिवार की वार्षिक आय ₹8 लाख तक) दुनिया की शीर्ष 500 यूनिवर्सिटीज़ में पढ़ाई कर सकेंगे।
सरकार वीज़ा, हवाई टिकट, ट्यूशन फीस, ₹13.17 लाख वार्षिक भत्ता, ₹1.35 लाख आपातकालीन भत्ता और चिकित्सकीय बीमा प्रदान करेगी।
महिलाओं के लिए 30% आरक्षण रखा गया है। आवेदन 15 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025 तक एनओएस पोर्टल पर किए जा सकेंगे।
पीसीएस क्रैश कोर्स
मोहाली स्थित अम्बेडकर इंस्टीट्यूट में SC, BC और अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों के लिए दो महीने का पीसीएस क्रैश कोर्स शुरू किया जा रहा है। 17 से 26 सितंबर तक आवेदन होंगे और 30 सितंबर को परीक्षा के बाद 40 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।
सरकार की प्रतिबद्धता
डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि शिक्षा ही सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण का आधार है। “पंजाब सरकार का लक्ष्य है कि हर योग्य विद्यार्थी को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर मिलें, चाहे वह देश में हो या विदेश में,” उन्होंने कहा।













