पंजाब में 15 हजार तालाबों की सफाई का अभियान शुरू: 4573 करोड़ का पैकेज, सीवरेज ट्रीटमेंट भी बेहतर होगा, मंत्री आज फतेहगढ़ साहिब पहुंचेंगेl

18/April/2025 Fact Recorder

तालाबों की सफाई का मिशन पंजाब सरकार शुरू करेगी।

नशे के खिलाफ जंग के साथ-साथ पंजाब सरकार अब राज्य में 15000 तालाबों की सफाई का मिशन शुरू करेगी। यह प्रोजेक्ट 4573 करोड़ रुपए के ‘ग्रामीण पुनर्जागरण पैकेज’ के तहत होगा। सीएम भगवंत मान ने इसे मंजूरी दे दी है। साथ ही सरकार ने दावा किया है कि थापर और सीचे

इस तरह से पूरा होगा तालाबों का काम

जानकारी के मुताबिक गत 10 से 15 सालों से तालाबों की हालत काफी खस्ता हो गई थी। कई जगह तो तालाबों का प्रयोग बिल्कुल नहीं हो रहा था । वहीं, अब सरकार ने इन्हें संवारने का फैसला लिया है। इस दौरान जहां उनकी सफाई की जाएगी। सिल्टिंग की व्यवस्था होगी।

इसके साथ ही तालाबों के आसपास बैठने के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी। साथ ही ट्रैक लगाने और अन्य इंतजाम किए जाएंगे। सरकार का दावा है कि यह अच्छा प्रोजेक्ट है। इस बार सरकार ने गांवों के लिए बकायदा उचित फंड रखा गया है। साथ ही गांवों पर स्पेशल फोकस रखा गया है।