पंजाब सरकार ने बाढ़ की स्थिति को लेकर एडवाइजरी जारी की – डिप्टी कमिश्नर

पंजाब सरकार ने बाढ़ की स्थिति को

तरण तारण, 29 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk:  पंजाब सरकार ने बाढ़ की स्थिति को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है। इस संबंध में तरण तारण के डिप्टी कमिश्नर श्री राहुल (आई.ए.एस.) ने जानकारी देते हुए बताया कि बाढ़ के समय आम सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है।

उन्होंने कहा कि बाढ़ के पानी के सीधे संपर्क से बचें, पानी से भरे क्षेत्रों में गमबूट या सुरक्षित जूते पहनें, साबुन से बार-बार हाथ धोएं। खाने-पीने की वस्तुओं को ढककर रखें और भोजन को सुरक्षित तरीके से पकाकर व स्टोर करके इस्तेमाल करें।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि पानी से फैलने वाली बीमारियों से बचाव के लिए केवल उबला हुआ या क्लोरीन मिला पानी ही पिएं। पानी को साफ व ढके हुए बर्तनों में स्टोर करें। फल और सब्जियों को अच्छी तरह धोकर ही खाएं और बाढ़ के पानी के संपर्क में आया भोजन न खाएं।

उन्होंने कहा कि मच्छरों व मक्खियों से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए रुका हुआ पानी (टैंक, टायर, कूलर आदि) खाली करें। मच्छरदानी का प्रयोग करें, पूरी बांहों वाले कपड़े पहनें, मच्छररोधी क्रीम लगाएं और प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग व स्प्रे करवाएं।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि सांप के काटने से बचाव के लिए रात में पानी वाले क्षेत्रों में बिना टॉर्च और डंडे के न जाएं, गड्ढों या झाड़ियों में हाथ-पैर न डालें और आसपास का कूड़ा, लकड़ी-पत्थरों के ढेर साफ रखें।

चमड़ी रोगों से बचने के लिए बाढ़ के पानी में लंबे समय तक न रहें, सूखे कपड़े पहनें, साबुन से स्नान करें और त्वचा को सुखाएं। संक्रमण होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

उन्होंने अपील की कि लोग केवल उबला या क्लोरीनयुक्त पानी पिएं, दस्त होने पर ओआरएस का घोल लें, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, बाढ़ वाले पानी में जाते समय मोटे जूते पहनें, ज्यादा देर तक गीले न रहें, त्वचा को सूखा रखें और अपनी व परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें।