कार्यालय जिला जनसंपर्क अधिकारी, गुरदासपुर पंजाब सरकार पीड़ित परिवारों के पुनर्वास के लिए भी काम कर रही है ताकि लोगों की ज़िंदगी फिर से पटरी पर आ सकेडेरा बाबा नानक/गुरदासपुर,10 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री, विधायक और पूरा प्रशासन जमीनी स्तर पर लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। इस संकट की घड़ी में समाजसेवी संस्थाओं और लोगों से भी बड़ा सहयोग मिल रहा है।
डेरा बाबा नानक के विधायक श्री गुरदीप सिंह रंधावा ने आज हलके के दर्जनों बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया और लगातार चल रहे राहत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत गिरदावरी पूरी करने, क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वे, सड़कों की मरम्मत और जल-बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इस संकट की घड़ी में अपने लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है।
श्री गुरदीप सिंह रंधावा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को किसी भी तरह की कमी महसूस न हो। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के पुनर्वास के लिए भी काम कर रही है ताकि उनकी ज़िंदगी फिर से पटरी पर लौट सके। उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पानी और मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से बचाव के लिए सक्रिय कदम उठाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगों को बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक कर रही हैं। पानी के स्रोतों की क्लोरीनेशन, इलाकों में फॉगिंग और स्कूलों में आर.ओ. सिस्टम लगाकर लोगों को साफ पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि किसी भी बीमारी का खतरा न रहे।
श्री गुरदीप सिंह रंधावा ने बताया कि डेरा बाबा नानक के बाढ़ प्रभावित गांवों में लोगों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी बुरी तरह प्रभावित हुई है। कई परिवार अपने घर, पशुधन और रोज़मर्रा की ज़रूरी वस्तुएं बाढ़ की भेंट चढ़ा बैठे हैं। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में जहां पंजाब सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है, वहीं समाजसेवी संस्थाओं द्वारा भी हर प्रकार की मदद दी जा रही है।