Hindi English Punjabi

पंजाब सरकार राज्य के लोगों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध – विधायक प्रिंसिपल बुद्ध राम

Oplus_131072

मानसा, 20 फरवरी: Fact Recorder

  • विधायक प्रिंसिपल बुध राम ने 5.83 करोड़ रुपये की जलापूर्ति एवं सीवरेज परियोजना का किया उद्घाटन
  • इस परियोजना से क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता बढ़ेगी – विधायक

 पंजाब के मुख्यमंत्री श्री. भगवंत सिंह मान के गतिशील नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्य के लोगों को हर सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह बातें बुढलाडा हलके के विधायक प्रिंसिपल बुध राम ने आज बरेटा में लगभग 5.83 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित जलापूर्ति एवं सीवरेज पाइप लाइन एस.ई.डी.एस. का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने टैंक, पंप चैंबर और मुख्य जल टैंक का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पंजाब जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन और जिला योजना बोर्ड मानसा के चेयरमैन श्री चरणजीत सिंह अक्कावाली भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि इस परियोजना से लगभग 20341 लोगों को स्वच्छ पेयजल नहरी (बोहा डिस्ट्रीब्यूटरी) पानी व सीवरेज सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि बरेटा कस्बे को जलापूर्ति एवं सीवरेज सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विशेष सहायता योजना के तहत चुना गया है। उन्होंने कहा कि बरेटा कस्बे के लोगों को स्वच्छ पेयजल व सीवरेज सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 5.83 करोड़ रुपये की लागत से प्रोजेक्ट तैयार किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत बोहा डिस्ट्रीब्यूटरी नहर से एस.डब्ल्यू.एस. टैंकों तक 650 मीटर ग्रेविटी मेन पाइप लाइन, शहर में लगभग 2500 मीटर सीवेज पाइप बिछाने का कार्य एवं उनके घर कनेक्शन, शहर में लगभग 4000 मीटर पानी की पाइप बिछाने का कार्य एवं उनके घर कनेक्शन, स्वच्छ पानी की टंकियां- 2 संख्या, 50 हजार गैलन की टंकी- 1 संख्या, एस.ई.डी.एस. टैंक (28318290 लीटर/7480900 गैलन) 1 संख्या, स्प वेल 3 मीटर व्यास—1 संख्या, पंप कक्ष, मोटर्स 60 एच.पी. 3 नंबर, 40 एचपी. 1 संख्या, 15 एच.पी. आदि कार्य किये गये। उन्होंने कहा कि इस कार्य से बरेटा कस्बे के निवासियों को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता बढ़ेगी। उन्होंने शहर के निवासियों से पेयजल संरक्षण करने तथा सीवर में कूड़ा-कचरा न डालने की अपील भी की, ताकि इन सेवाओं को लंबे समय तक सुचारू रूप से चलाया जा सके। इस अवसर पर ललित कुमार, केवल शर्मा, प्रीत कुमार प्रीता, काकू बरेटा गग्गी एमसी, चमकौर सिंह चेयरमैन, कुलविंदर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, दीपू एमसी, गांधी राम अध्यक्ष, संदीप बग्गा, जीवन, दर्शन एमसी, कपिल कुमार एमसी, मनिंदर कुमार अध्यक्ष करियाणा जनरल स्टोर मौजूद थे।