पंजाब गवर्नमेंट एडिड स्कूल टीचर्स एवं अन्य कर्मचारी यूनियन होशियारपुर ने चुने नए पदाधिकारी

Punjab Government Aided School

होशियारपुर, 26 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk:  पंजाब स्टेट गवर्नमेंट एडिड स्कूल टीचर्स एवं अन्य कर्मचारी यूनियन की जिला इकाई की बैठक के.आर.के. डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गढ़ीवाला में आयोजित की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में एडिड स्कूल अध्यापकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बैठक के दौरान जिला इकाई के पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया, जिससे संगठन की एकता और सामूहिक भावना का परिचय मिला।

नवगठित जिला इकाई में खालसा को-एजुकेशन स्कूल, बडडों के श्री सुखविंदर सिंह को अध्यक्ष चुना गया, जबकि डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, होशियारपुर के संजीव कुमार उपाध्यक्ष बने।  ऐ एस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मुकेरियां के श्री नीरज घई को सचिव तथा पीडी आर्य महिला सीनियर सेकेंडरी स्कूल, होशियारपुर की श्रीमती प्रिया सैनी को सह-सचिव नियुक्त किया गया। खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गढ़ीवाला के बलकार सिंह को कोषाध्यक्ष और डीएवी स्कूल, कमाहीदेवी के अनिल कुमार को सह-कोषाध्यक्ष बनाया गया। डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, होशियारपुर के डॉ. संजीव बक्शी को प्रेस सचिव तथा खालसा स्कूल, पालड़ी के सरबजीत सिंह मांज को सलाहकार नियुक्त किया गया।

बैठक में विशेष अतिथि के रूप में स्टेट प्रेसीडेंट श्री गुरमीत सिंह मडनीपुर और स्टेट एक्ज़िक्यूटिव सदस्य श्री परम्‍जीत सिंह मौजूद रहे। अपने संबोधन में अध्यक्ष मडनीपुर ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और संगठन के मिशन को समर्पण एवं एकजुटता के साथ आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

उन्होंने जोर देकर कहा कि यूनियन पूरे पंजाब में एडिड स्कूलों और उनके कर्मचारियों की जायज़ मांगों को मनवाने के लिए निरंतर संघर्ष करती रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि केवल सामूहिक शक्ति और सक्रिय भागीदारी के माध्यम से ही एडिड संस्थानों की समस्याओं का समाधान संभव है।

कार्यक्रम का समापन सभी विशिष्ट अतिथियों, अध्यापकों और प्रतिभागियों का धन्यवाद करते हुए किया गया, जिससे होशियारपुर जिले के एडिड स्कूल कर्मचारियों के लिए सशक्त प्रतिनिधित्व का एक नया अध्याय शुरू हुआ।