Punjab Congress factionalism issue Pradhan Amarinder Singh Raja Warring statement update | पंजाब कांग्रेस प्रधान बोले-मैं हर साल कनाडा-अमेरिका जाता था: अब जिम्मेदारी बढ़ गई, राजनीति पार्ट टाइम नहीं; ब्लॉक स्तर पर संगठन मजबूत करने कहा – Punjab News

पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग।

पंजाब कांग्रेस पार्टी 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ब्लॉक स्तर पर संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में पार्टी के एक कार्यक्रम में कांग्रेस प्रधान ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के साथ ही अपने विरोधियों पर निशाना साधा। कांग्र

मेरे पास इसका कोई समाधान नहीं है, मेरे पास इसे रोकने की कोई दवा नहीं है, जिसे देकर वे रुक जाएंगे। लेकिन खुद को इतना मजबूत बनाओ कि विरोध करने वाले कुछ न कर सकें। आलोचना सुनना अच्छी बात है। अब राजनीति पार्ट टाइम जॉब नहीं रही, बल्कि 24 घंटे की जिम्मेदारी बन गई है। जो मेहनत करेगा, वह सफल होगा।”

18 को दिल्ली में फिर मीटिंग

कांग्रेस प्रधान ने यह बयान उस समय दिया जब हाल ही में पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने उनके नेतृत्व पर सवाल उठाए थे। नव-नियुक्त पार्टी प्रधान भूपेश बघेल को सफाई देनी पड़ी थी कि पार्टी एकजुट है।

बलाचौर में वड़िंग ने कहा, “मैं एक भी दिन की छुट्टी नहीं लेता। पहले मैं हर साल अमेरिका या कनाडा जाता था, लेकिन पिछले तीन सालों से, जब से प्रधान बना हूं, विदेश यात्रा नहीं कर पाया। साफ है कि या तो मैं विदेश घूम लूं या अपनी जिम्मेदारी निभाऊं।”

उन्होंने आगे कहा, “मेरी आलोचना करने वाले यह तो मानते हैं कि मैं मेहनती हूं। मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है। आप अपनी मेहनत से अपनी किस्मत बदल सकते हो। क्रांति लाने के लिए आराम छोड़ना पड़ेगा।” उन्होंने कहा कि 18 को फिर दिल्ली में मीटिंग है।

पंजाब कांग्रेस के प्रधान पार्टी के सीनियर नेताओं से मुलाकात करते हुए।

पंजाब कांग्रेस के प्रधान पार्टी के सीनियर नेताओं से मुलाकात करते हुए।

कांग्रेस का माहौल बन रहा है

वडिंग ने कहा कि आलोचना फायदेमंद होती है। पुराने समय में राजा जनता के बीच भेष बदलकर जाता था ताकि अपनी आलोचना सुन सके और उसमें सुधार कर सके। उन्होंने कहा, “2027 के चुनावों के लिए कांग्रेस का माहौल बन रहा है, यह बात अब लोग कहने लगे हैं, कांग्रेस आ सकती है। लेकिन यह करो-मरो की जंग है। इसे आसान न समझो। झाड़ू चला गया, हम आ जाएंगे। लेकिन हमें अपनी लाइन बड़ी करनी होगी। कही यह न हो कि घर आई लक्ष्मी को भगा दो “