07 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Chandigarh Desk: बेअदबी पर सख्त कानून की तैयारी, पंजाब कैबिनेट बैठक आज; उद्योगपतियों को भी मिल सकती है राहत
पंजाब सरकार ने 10 और 11 जुलाई को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है, जिसकी अधिसूचना रविवार को जारी कर दी गई। इसी को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है, जिसमें बेअदबी के मामलों पर सख्त सजा देने वाले बिल को मंजूरी देने की संभावना है। कैबिनेट की स्वीकृति के बाद यह बिल 11 जुलाई को विधानसभा में पेश किया जा सकता है।
सरकार इस बिल को अंतिम रूप देने से पहले कानूनी विशेषज्ञों की राय ले रही है। इसका उद्देश्य धार्मिक ग्रंथों और प्रतीकों के प्रति असम्मान की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करना है। यह इस साल पंजाब विधानसभा का दूसरा विशेष सत्र होगा। इससे पहले मई में भाखड़ा डैम से जुड़े जल विवाद को लेकर सत्र बुलाया गया था।
कैबिनेट बैठक में उद्योग जगत के लिए भी कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं। उम्मीद है कि उद्यमियों को निवेश और विकास के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नई घोषणाएं की जाएंगी। पिछली बैठक में कैबिनेट ने औद्योगिक प्लॉट हस्तांतरण नीति को मंजूरी दी थी, जिसके तहत अब औद्योगिक क्षेत्रों में होटल, अस्पताल, बैंक्वेट हॉल और हॉस्टल जैसे व्यावसायिक ढांचे भी विकसित किए जा सकते हैं।
सरकार के इन कदमों को धार्मिक भावनाओं की रक्षा और औद्योगिक विकास को गति देने की दिशा में एक साथ उठाया गया संतुलित प्रयास माना जा रहा है।