28 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में बरनाला नगर काउंसिल को अपग्रेड कर नगर निगम का दर्जा देने की मंजूरी दी गई। इसके साथ ही लुधियाना जिले में ‘लुधियाना नॉर्थ’ नाम से नई सब-तहसील के गठन को भी हरी झंडी मिली है।
इसके अलावा, कैबिनेट ने ‘पंजाब यूनिफाइड बिल्डिंग नियम 2025’ को मंजूरी दे दी है। नए नियमों के तहत अब पंजाब में नई कॉलोनियों में बनने वाली इमारतों की ऊंचाई 15 मीटर से बढ़ाकर 21 मीटर तक की जा सकेगी। इसके लिए विभाग से अलग मंजूरी लेने की जरूरत नहीं होगी — केवल आर्किटेक्ट का सर्टिफिकेट पर्याप्त माना जाएगा।
बैठक में ‘पंजाब स्पोर्ट्स मेडिसिन कैडर’ में लगभग 100 नई भर्तियों को भी मंजूरी दी गई है। ये भर्तियां तीन साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट आधार पर की जाएंगी। इनमें ग्रुप A की 14, ग्रुप B की 16 और ग्रुप C की लगभग 80 पद शामिल होंगे।
कैबिनेट ने डेरा बस्सी में 100 बेड वाले ईएसआई (ESI) अस्पताल के निर्माण के लिए केंद्र सरकार को 4 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने का निर्णय भी लिया है।
साथ ही, बैठक में नशा मुक्ति केंद्रों से जुड़े नियमों में संशोधन को मंजूरी दी गई। अब इन केंद्रों में दी जाने वाली दवाइयों की देखरेख और प्रबंधन सीधे पंजाब सरकार की ओर से किया जाएगा, ताकि नशा मुक्ति की प्रक्रिया अधिक प्रभावी और पारदर्शी ढंग से चल सके।