हलके के सैकड़ों लोग, पंचायतें, संगठन पहुँच कर करवा रहे हैं मुश्किलों का हल
हरजोत बैंस कैबिनेट मंत्री द्वारा इलाके की बुनियादी तकलीफ़ें दूर करने का प्रयास हुआ कारगर सिद्ध
नंगल 24 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: पंजाब के शिक्षा और सूचना व लोक संपर्क मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस ने साढ़े तीन साल पहले शुरू किए जनता दरबार में लगातार लोगों की मुश्किलों का हल किया जा रहा है। रविवार को सेवा सदन नंगल 2 आर.वी.आर. में सुबह 7 बजे से ही हलके के लोग, पंचायतें, धार्मिक, सामाजिक संगठन और अगुआ बड़ी संख्या में पहुँच जाते हैं, जहाँ उनकी समस्याओं का मौके पर ही उचित समाधान किया जा रहा है।
हरजोत बैंस कैबिनेट मंत्री ने अपने विधानसभा हलके में बतौर विधायक शुरू किए कार्यक्रम साडा एम.एल.ए. साडे विच को गाँवों की सभाओं में अब तक जारी रखा हुआ है। उनके द्वारा सैकड़ों गाँवों में सरकार तुम्हारे द्वार और जन सुनवाई कैंप लगाकर सरकार की लोकपक्षी और भलाई योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुँचाने का प्रयास किया गया है। इन कैंपों में सरकार के विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाकर योग्य ज़रूरतमंदों तक भलाई योजनाओं के बारे में आम लोगों को जानकारी पहुँचाई गई है और आम लोग सरकार की इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
श्री बैंस का यह प्रयास है कि दूर-दराज़ के ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोग, जो आम तौर पर दफ़्तरों में आने-जाने की बेवजह की परेशानी, समय और पैसे की कमी के कारण सरकार की बुनियादी सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं, उन्हें बिना देरी सभी भलाई योजनाओं का लाभ पहुँचाया जाए। जिसमें श्री आनंदपुर साहिब के लोगों को भरपूर लाभ मिला है।
सेवा सदन नंगल में साप्ताहिक जनता दरबार में हलके के सामाजिक-धार्मिक संगठनों के अगुआ, सरपंच, पंच और आम लोग अपने इलाके की साझा और निजी समस्याएँ लेकर तुरंत पहुँच जाते हैं, जिनका श्री बैंस मौके पर ही उचित निपटारा करते हैं। आम लोग कैबिनेट मंत्री के इस अनोखे प्रयास की भरपूर सराहना कर रहे हैं।
आज नंगल में लगे जनता दरबार में बड़ी संख्या में पहुँचे बुज़ुर्गों, माताओं, विद्यार्थियों और इलाका वासियों को संबोधित करते हुए श्री बैंस ने कहा कि लोगों के चुने हुए नुमाइंदे आम तौर पर इलाके के विकास कार्यों के लिए पहुँचते हैं, परंतु बुज़ुर्गों, औरतों और विद्यार्थियों के सीधे तौर पर मिलने आने से मन को तसल्ली मिलती है कि जिस तरह का लोक-राज बहाल करने का आम आदमी पार्टी ने वादा किया था कि हर कोई बिना रोक-टोक अपने कामों के लिए सरकार तक पहुँच सकेगा, वह अब स्पष्ट नज़र आ रहा है। उन्होंने कहा कि हमने दफ़्तरों में आने-जाने की परेशानी को कम किया है और लोगों की मुश्किलों का हल करने के लिए स्वयं प्रयास कर रहे हैं।
इस मौके पर डॉ. संजीव गौतम चेयरमैन गुरु रविदास आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी, ज़िला कोऑर्डिनेटर आम आदमी पार्टी, रोहित कालिया प्रधान ट्रक यूनियन, जसपाल सिंह सरपंच, पम्मू ढिल्लों सरपंच, राकेश महिल्मा, करतार सिंह, सोहन सिंह, गुर्नाम सिंह, मोहित दीवान, एडवोकेट निशात गुप्ता, श्याम लाल, प्रिं. राम गोपाल, हरदीप बैंस, अमरजीत सिंह, वीरू, दलजीत सिंह, रोकी सरपंच, कमल हनी, रवी कुमार सरपंच, बलविंदर बिंदी सरपंच, संजू, सुनील अडवाल और बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे।