Hindi English Punjabi

इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रधान पीठ में 28 से 30 जनवरी तक रहेगा अवकाश, महाकुंभ की वजह से लिया गया फैसला

Tue, 28 Jan 2025: Fact Recorder

इलाहाबाद हाई कोर्ट की प्रधान पीठ प्रयागराज में 28 व 30 जनवरी को भी अवकाश घोषित किया गया है। इसके बदले में शनिवार 17 मई व शनिवार 23 अगस्त को हाई कोर्ट खुला रहेगा। महानिबंधक राजीव भारती ने इस आशय की अधिसूचना जारी की है।

प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ व यातायात प्रतिबंधित होने के कारण हाई कोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद ने मुख्य न्यायाधीश से अवकाश घोषित करने की मांग की थी। हाई कोर्ट की प्रधान पीठ में 29 जनवरी को पहले ही अवकाश घोषित किया गया है।

देर शाम जारी की गई अधिसूचना

बार एसोसिएशन ने अपार भीड़ और ट्रैफिक प्रतिबंधों से हाई कोर्ट आने जाने में हो रही परेशानी को देखते हुए मुख्य न्यायाधीश से मौनी अमावस्या पर्व से दो दिन पहले और एक दिन बाद (27 से 30 जनवरी) अवकाश घोषित करने की मांग की थी। इस संबंध में प्रस्ताव पास किया था। सोमवार को हाई कोर्ट खुला लेकिन आवागमन में परेशानी के कारण नो एडवर्स ऑर्डर का प्रस्ताव भी रहा। देर शाम रजिस्ट्रार जनरल ने अवकाश की अधिसूचना जारी कर दी।