मां गंगा के शीतकालीन गद्दी स्थल पहुंचे प्रधानमंत्री, कर रहे पूजा-अर्चना

6 March 2025: Fact Recorder

PM Modi Uttarkashi Visit Live: उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज गुरुवार को उत्‍तराखंड के उत्‍तरकाशी जिले के दौरे पर रहेंगे। वह पहले देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह उत्‍तरकाशी के हर्षिल पहुंचे और गंगोत्री धाम के शीतकालीन गद्दी स्थल मुखवा में पूजा-अर्चना कर रहे हैं।

  1. PM Modi uttarakhand Visit Live: शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए पीएम मोदी का उत्‍तरकाशी दौरा
  2. PM Modi uttarakhand Visit Live: उत्तराखंड सरकार ने इस साल शुरू किया शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम
  3. PM Modi uttarakhand Visit Live: मुखबा के प्रमुख रास्तों व चौक को फूलों से सजाया
PM Modi uttarakhand Visit: उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज गुरुवार को उत्‍तराखंड के उत्‍तरकाशी जिले के दौरे पर रहेंगे। वह पहले देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह उत्‍तरकाशी के हर्षिल पहुंचे। वह गंगोत्री धाम के शीतकालीन गद्दी स्थल मुखवा में पूजा-अर्चना कर रहे हैं। लगभग 11:30 बजे प्रधानमंत्री दिल्ली जाने को जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।
जनसभा स्थल पर पहुंची प्रधानमंत्री की फ्लीट

जनसभा स्थल पर पहुंची प्रधानमंत्री की फ्लीट। जनसभा स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले उत्तराखंड शीतकालीन पर्यटन पर प्रदर्शनी अवलोकन करेंगे। फिर मोटर बाइक रैली (हर्षिल – पीडीए) को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा मोटर बाइक रैली (हर्षिल – जादुंग) के लिए झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद नीलापानी-मुलिंग ला ट्रैक वजादुंग- जनकताल ट्रैक के लिए दल को रवाना करेंगे।

6 Mar 2025. 10:37:05 AM

देश प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना

 श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष धर्मानंद सेमवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मुखवा में मां गंगा की आरती, पुष्पांजलि, श्री सुक्ति के द्वारा मां गंगा की चरण पादुकाओं का अभिषेक किया गया। इस दौरान देश प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की गयी।

6 Mar 2025. 10:28:14 AM

 प्रधानमंत्री को भेंट किया गया गंगाजल

 पीएम मोदी ने मां गंगा की पूजा-अर्चना कर देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति की ओर से प्रधानमंत्री को भेंट किया गया गंगाजल।

6 Mar 2025. 10:25:05 AM

 पीएम मोदी करेंगे बर्फ से ढकी वादियों का दीदार

हर्षिल घाटी में अच्छी धूप खिलने से बर्फ से ढकी पहाड़ियां व चोटियां चांदी की तरह चमक रही हैं आसपास की चोटियां। मुखवा में बनाए व्यू प्वाइंट से प्रधानमंत्री करेंगे इनका दीदार।

6 Mar 2025. 10:10:53 AM

मुखवा स्‍थित गंगा मंदिर में पूजा कर रहे पीएम मोदी

PM Modi Uttarakhand Visit: मुखवा स्‍थित गंगा मंदिर में पूजा कर रहे पीएम मोदी

मुखीमठ (मुखवा गांव) स्थित मां गंगा के शीतकालीन गद्दी स्थल गंगा मंदिर में प्रधानमंत्री कर रहे पूजा पाठ। मंदिर समिति के अध्यक्ष धर्मानंद सेमवाल व सचिव सुरेश सेमवाल करवा रहे प्रधानमंत्री की ओर से पूजा।

6 Mar 202510:05:34 AM

PM Modi Uttarakhand Visit: पंडाल में बैठने के लिए कुर्सियां पड़ी कम

PM Modi Uttarakhand Visit: पंडाल में बैठने के लिए कुर्सियां पड़ी कम

पंडाल में बैठने के लिए कुर्सियां पड़ी कम। कई लोग खड़े होकर ही प्रधानमंत्री को देखने व सुनने के लिए जुटे।

6 Mar 202510:03:59 AM

प्रधानमंत्री का आगमन ऐतिहासिक क्षण- सीएम धामी

PM Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री का आगमन ऐतिहासिक क्षण- सीएम धामी

मुखवा पहुंचने पर मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने पीएम मोदी का स्‍वागत‍ किया। उन्‍होंने कहा- मां गंगा के शीतकालीन निवास स्थल मुखवा (उत्तरकाशी) में प्रधानमंत्री का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया। हर्षिल-मुखवा की पावन धरा पर प्रधानमंत्री का आगमन ऐतिहासिक क्षण है।

मुखीमठ (मुखवा) को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने और प्रदेश की सांस्कृतिक व धार्मिक विरासत को सशक्त बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री की यह यात्रा अत्यंत महत्वपूर्ण है।

मुखवा में इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने पर हम सभी गौरवान्वित हैं। समस्त प्रदेशवासियों की ओर से यशस्वी प्रधानमंत्री का देवभूमि उत्तराखण्ड की शीतकालीन यात्रा में हार्दिक स्वागत और अभिनंदन।

6 Mar 20259:47:15 AM

मुख्‍यमंत्री ने किया था जौलीग्रांट में स्‍वागत

PM Modi Uttarakhand Visit: मुख्‍यमंत्री ने किया था जौलीग्रांट में स्‍वागत

मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने पीएम मोदी के उत्‍तराखंड आने पर उनका स्‍वागत किया। उन्‍होंने कहा अपने ऊर्जावान नेतृत्व और अथक प्रयासों से देवभूमि उत्तराखंड के विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले, राष्ट्र उत्थान के महान साधक, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता आदरणीय प्रधानमंत्री  नरेन्‍द्र मोदी का देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है।

6 Mar 2025. 9:45:42 AM

सभा स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़

PM Modi Uttarakhand Visit: सभा स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़

 हर्षिल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ रही है।

6 Mar 2025. 9:39:32 AM

पारंपरिक वेशभूषा में सजी स्थानीय महिलाओं ने किया स्वागत

 आर्मी हेलीपैड पर पारंपरिक वेशभूषा में सजी स्थानीय महिलाओं ने किया पीएम का स्वागत।

 

6 Mar 2025. 9:31:38 AM

कुछ देर में मुखवा के लिए रवाना होगी प्रधानमंत्री की फ्लीट

 हर्षिल आर्मी हेलीपैड से कुछ देर में मुखवा के लिए रवाना होने वाली है प्रधानमंत्री की फ्लीट।

6 Mar 2025 9:22:17 AM

हर्षिल घाटी के आठ गांवों के स्थानीय ग्रामीण पहुंचे

 पंडाल में पहुंचे लोगों में हर्षिल घाटी के आठ गांवों के स्थानीय ग्रामीण महिला व पुरुष।

6 Mar 2025 9:17:41 AM

लोगों से खचाखच भरा पंडाल

जनसभा स्थल के लिए स्थापित पंडाल लोगों से खचाखच भरा। पंडाल में पहुंचे लोगों में स्थानीय महिला-पुरुष व भाजपा कार्यकर्ता शामिल। परखी जा रही अंतिम समय की तैयारियां।

6 Mar 2025  9:09:39 AM

आर्मी हेलीपैड हर्षिल बगोरी से मुखवा तक जीरो जोन

आर्मी हेलीपैड हर्षिल बगोरी से लेकर मुखवा तक जीरो जोन किया गया है।

6 Mar 20259:07:28 AM

हर्षिल पहुंचे पीएम मोदी

 प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर हर्षिल पहुंचा। एमआई 17 हेलीकॉप्टर से पहुंचे पीएम मोदी।

6 Mar 2025. 9:05:09 AM

 पीएम मोदी का बेसब्री से इंतजार

पीएम मोदी कुछ देर में हर्षिल पहुंचने वाले हैं। वहीं उनकी एक झलक पाने को लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

6 Mar 20258:48:07 AM

 प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड का 13वां दौरा

PM Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड का 13वां दौरा

पिछले सवा तीन साल में प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड का यह 13वां दौरा है। उनके मुखवा व हर्षिल के दौरे को राज्य की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के साथ ही शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रधानमंत्री के इन स्थलों का दौरा करने से स्वाभाविक रूप से शीतकालीन यात्रा की ब्रांडिंग होगी।