18 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
National Desk: PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को दी 7217 करोड़ की सौगात, कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे को मिलेगी नई रफ्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी में 7217 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस मौके पर उन्होंने सड़क, रेलवे, और आईटी क्षेत्र से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने इसे बिहार की विकास यात्रा में एक ऐतिहासिक दिन बताया।
रेल और सड़क परियोजनाओं का बड़ा ऐलान
पीएम मोदी ने दरभंगा-नरकटियागंज रेलखंड के दोहरीकरण की आधारशिला रखी, साथ ही भटनी-छपरा ग्रामीण सेक्शन में ऑटोमेटिक सिग्नलिंग प्रणाली और ट्रेक्शन सिस्टम के उन्नयन की भी शुरुआत की। इसके अलावा पाटलिपुत्र में वंदे भारत ट्रेनों के लिए अत्याधुनिक रखरखाव डिपो के निर्माण का शिलान्यास किया गया।
सड़क क्षेत्र में भी बड़ी घोषणाएं हुईं। प्रधानमंत्री ने एनएच-319 (पूर्व में एनएच-30) पर आरा बाईपास (असनी से बावनपाली तक) को फोर लेन बनाने की योजना समेत कई सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें परैया से मोहनिया तक 4 लेन सड़क, कटिहार जिले में एनएच-81 का चौड़ीकरण और सरवन-चकाई मार्ग का उन्नयन शामिल है।
चार अमृत भारत ट्रेनों का उद्घाटन
इस दौरान प्रधानमंत्री ने चार अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इनमें मालदा टाउन से गोमती नगर के बीच चलने वाली ट्रेन शामिल है, जिसका ठहराव गया और मानपुर में होगा। इससे गयाजी के लोगों को विशेष लाभ मिलेगा।
नेताओं की प्रतिक्रियाएं
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि गयाजी के लिए यह डबल खुशखबरी है। वहीं, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि यह केवल बुनियादी ढांचे की नहीं, बल्कि बिहार की आर्थिक गतिविधियों, रोजगार और जीवन स्तर को बेहतर करने की दिशा में बड़ी पहल है।
बीजेपी नेता दिलीप जायसवाल ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताते हुए लोगों से बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया।
पीएम मोदी का संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर कहा कि यह दिन बिहार की तरक्की में एक नया अध्याय जोड़ने वाला है। उन्होंने भरोसा जताया कि इन परियोजनाओं से राज्य में निवेश, अवसर और रोजगार की नई संभावनाएं पैदा होंगी।
इस दौरे से साफ है कि केंद्र सरकार बिहार की बुनियादी ढांचा, ट्रांसपोर्ट और टेक्नोलॉजी सेक्टर में नए निवेश और तेज़ी से विकास के लिए प्रतिबद्ध है।