13 मई, 2025 Fact Recorder
ऑपरेशन सिंदूर के बाद PM मोदी ने पेश की भारत की नई आतंकवाद-नीति, पाकिस्तान को चेताया: अब बातचीत सिर्फ आतंकवाद और PoK पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत की नई आतंकवाद-विरोधी रणनीति का ऐलान किया है, जिसे अब तक का सबसे आक्रामक और निर्णायक रुख बताया जा रहा है। यह रणनीति तीन मुख्य स्तंभों पर आधारित है:
आतंक का जवाब भारत अपनी शर्तों पर देगा,
परमाणु धमकियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,
आतंकी, उनके सरगना और उन्हें संरक्षण देने वाली सरकार के बीच अब कोई फर्क नहीं किया जाएगा।
ऑपरेशन सिंदूर: करगिल के बाद सबसे बड़ा सैन्य अभियान
यह सैन्य कार्रवाई अप्रैल 22 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में 7 मई को की गई थी, जिसमें नौ ठिकानों पर एकसाथ हमला हुआ। मोदी ने कहा, “सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद अब ऑपरेशन सिंदूर भारत की नई नीति बन चुका है।” उन्होंने इसे आतंक के खिलाफ भारत की लड़ाई में “नई मिसाल” और “नया सामान्य” करार दिया।
पाकिस्तान की ‘परमाणु ब्लैकमेलिंग’ पर कड़ा जवाब
PM मोदी ने पहली बार सार्वजनिक रूप से पाकिस्तान के न्यूक्लियर कमांड अथॉरिटी की बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि भारत किसी भी परमाणु धमकी से डरने वाला नहीं है। उन्होंने चेताया कि “परमाणु हथियार की आड़ में पल रहे आतंकी ठिकानों को भारत सटीक और निर्णायक हमलों से नष्ट करेगा।”
आतंकी संगठनों और पाकिस्तान सरकार के बीच अब कोई फर्क नहीं
प्रधानमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा, “जो सरकार आतंकवाद को बढ़ावा देती है, वह आतंकियों की तरह ही दोषी है।” उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मारे गए आतंकियों को श्रद्धांजलि देने आए पाकिस्तानी सेना अधिकारियों का उल्लेख कर इसे राज्य प्रायोजित आतंकवाद का जीता-जागता सबूत बताया।
भारत ने सिर्फ सैन्य कार्रवाई ‘स्थगित’ की है, बंद नहीं
मोदी ने कहा कि पाकिस्तान को गंभीर नुकसान के बाद जब उसने दुनिया से शांति की गुहार लगाई, तब भारत ने मानवीय आधार पर अपने हमले को अस्थायी रूप से रोका है। उन्होंने यह भी कहा कि “आने वाले दिनों में भारत पाकिस्तान के हर कदम को बारीकी से परखेगा।”
‘बातचीत सिर्फ आतंक और PoK पर होगी’
मोदी ने साफ कर दिया कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई बातचीत तभी होगी जब वह सिर्फ आतंकवाद और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) पर केंद्रित हो। उन्होंने कहा, “आतंक और वार्ता साथ नहीं चल सकते, आतंक और व्यापार साथ नहीं चल सकते, पानी और खून एकसाथ नहीं बह सकते।”
भारत की सैन्य क्षमता पर भरोसा
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया। भारत ने उन एयरबेस पर हमला किया जिन पर पाकिस्तान को गर्व था। उन्होंने कहा, “हमने सीमा पर हमला नहीं किया, सीधे उनके दिल पर वार किया।”
आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक समर्थन की अपील
मोदी ने कहा, “यह युद्ध का युग नहीं है, लेकिन यह आतंक का युग भी नहीं होना चाहिए। आतंक के प्रति शून्य सहिष्णुता ही बेहतर विश्व का रास्ता है।” उन्होंने दुनिया से एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़े होने की अपील की।
निष्कर्ष:
PM मोदी की यह नीति भारत के बदले हुए रुख को दर्शाती है, जिसमें अब सहनशीलता नहीं, बल्कि निर्णायक कार्रवाई को प्राथमिकता दी गई है। भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि अब कोई भी आतंकी हमला बिना जवाब के नहीं छोड़ा जाएगा, और पाकिस्तान को अपने आतंकी ढांचे को खत्म करना ही होगा — शांति का यही एकमात्र रास्ता है।