29 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: चित्रांगदा सिंह ने बॉलीवुड को लेकर खुलकर अपनी राय रखी है। करीब दो दशक लंबे करियर में कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहीं अभिनेत्री का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में पावर गेम और राजनीति एक सच्चाई है, जिससे हर कलाकार को दो-चार होना पड़ता है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान चित्रांगदा ने बताया कि जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते हैं, वैसे-वैसे आपके रास्ते में रुकावटें भी बढ़ती जाती हैं।
उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में प्रभावशाली लोग कई बार आपकी प्रगति के बीच खड़े हो जाते हैं, खासकर तब जब दांव बड़े हों। ऐसे में या तो आपको उनसे लड़ना सीखना होगा, उनका सामना करना होगा या फिर किस्मत के सहारे आगे बढ़ना पड़ेगा। शोहरत और सफलता की चाह में यह संघर्ष हर कलाकार के हिस्से आता है।
अपने सफर को लेकर चित्रांगदा ने माना कि उनके करियर में भाग्य और संघर्ष—दोनों की अहम भूमिका रही है। सिर्फ किस्मत या सिर्फ मेहनत से काम नहीं चलता, दोनों पर भरोसा जरूरी है। वर्कफ्रंट की बात करें तो 2025 में उनकी चार फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें ‘रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स’ को खासा सराहा जा रहा है, जबकि वह सलमान खान के साथ आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवां’ को लेकर भी चर्चा में हैं।











