09 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Chandigarh Desk: पलसोरा पुलिस की बड़ी कामयाबी: दोपहिया वाहन चोर गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार, 5 गाड़ियां बरामद चंडीगढ़ की यूटी साउथ वेस्ट डिवीजन की पलसोरा पुलिस चौकी को दोपहिया वाहन चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस गिरोह के दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल पांच दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सेक्टर-56 के निवासी 20 वर्षीय कारपेंटर मोनू और 22 वर्षीय संजय उर्फ सन्नी के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारियों के निर्देशों के तहत, पलसोरा चौकी प्रभारी सब-इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह की देखरेख में हेड कांस्टेबल ललित मोहन और उनकी टीम ने 6 जुलाई को सेक्टर-56 स्थित एक सरकारी स्कूल के पास चेकिंग के लिए नाका लगाया था। इसी दौरान संजय चोरी की एक्टिवा स्कूटर पर सवार होकर वहां पहुंचा। जब पुलिस ने कागजात दिखाने को कहा तो वह टालमटोल करने लगा। सख्ती से पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि स्कूटर चोरी की है।
जांच के दौरान संजय के सहयोगी मोनू को भी गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से शिकायतकर्ता का आधार कार्ड बरामद हुआ। आगे की पूछताछ में पुलिस ने 7 जुलाई को मोनू की निशानदेही पर एक पंजाब नंबर की बाइक और एक चंडीगढ़ नंबर की एक्टिवा बरामद की। वहीं, संजय से एक अन्य बाइक और उत्तराखंड नंबर की एक्टिवा स्कूटर बरामद की गई। सभी वाहनों को धारा 106 बीएनएसएस के तहत कब्जे में लिया गया।
दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी संजय के खिलाफ पहले भी थाना-39 में IPC की धारा 307 और 506 के तहत मामला दर्ज है, जबकि मोनू पर भी पूर्व में एक मामला दर्ज पाया गया है।
क्या था मामला?
सेक्टर-54 निवासी राम किशन ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 19 मई 2025 को उन्होंने अपनी एक्टिवा स्कूटर घर के बाहर पार्क की थी, लेकिन अगली सुबह वह स्कूटर गायब मिली। अज्ञात व्यक्ति स्कूटर चोरी कर ले गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और अब आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गई स्कूटर सहित कुल पांच वाहन बरामद कर लिए हैं।