पुलिस ने दो अलग-अलग चोरी के मामलों में सिक्योरिटी गार्ड समेत तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

10 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

Chandigarh Desk: यूटी नॉर्थ ईस्ट डिविजन के अंतर्गत थाना मनीमाजरा पुलिस ने दो अलग-अलग चोरी के मामलों का सफल खुलासा करते हुए सिक्योरिटी गार्ड समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा की गई।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से सोने की एक जोड़ी बालियां, चांदी की दो जोड़ी पायल, चांदी की एक जोड़ी चूड़ियां, चांदी के लॉकेट वाली एक चेन, इसके अलावा ब्लोअर, मिक्सर ग्राइंडर और दो तेल के डिब्बे बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शमशेर सिंह और शंकर रावत (निवासी मनीमाजरा, चंडीगढ़) तथा करण उर्फ पेप्सी (निवासी झुग्गी माजरी चौक, पंचकूला) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से चोरी और सेंधमारी की घटनाएं सामने आ रही थीं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह ने टीमों का गठन किया। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर उनका विश्लेषण किया और संदिग्धों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। इसके बाद 9 जनवरी 2026 को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

एफआईआर नंबर 4/2026 के तहत दर्ज मामले में चोरी किया गया ब्लोअर, मिक्सर ग्राइंडर और दो तेल के डिब्बे आरोपियों शमशेर सिंह और शंकर रावत से बरामद किए गए। वहीं, एफआईआर नंबर 5/2026 के अंतर्गत दर्ज मामले में चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण आरोपी करण उर्फ पेप्सी से बरामद हुए।

तीनों आरोपियों को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी करण उर्फ पेप्सी के खिलाफ थाना अंबाला में आर्म्स एक्ट के तहत पहले से मामला दर्ज है।

क्या था मामला:
पहले मामले में शिकायतकर्ता ज्योति शर्मा, निवासी मनीमाजरा, ने पुलिस को बताया कि 9 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 2:50 बजे वह कपड़े सुखाने के लिए छत पर गई थीं। वापस आने पर उन्होंने देखा कि अलमारी खुली हुई थी और उसमें रखा सोने-चांदी का सामान गायब था।

दूसरे मामले में शिकायतकर्ता अभिनव पाल ने बताया कि 9 जनवरी को उनकी दुकान के बाहर से अज्ञात चोर ब्लोअर और मिक्सर ग्राइंडर चोरी कर ले गए थे।

पुलिस ने दोनों मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी का सामान बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।