15 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: कोलकाता में पीएम मोदी ने सशस्त्र बल कमांडर सम्मेलन का किया उद्घाटन, दोपहर में जाएंगे बिहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कोलकाता स्थित पूर्वी कमान मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने तीन दिवसीय सशस्त्र बल कमांडरों के संयुक्त सम्मेलन (सीसीसी) का उद्घाटन किया। इस सम्मेलन की थीम है— “सुधारों का वर्ष: भविष्य के लिए परिवर्तन”।
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, यह सशस्त्र बलों का सर्वोच्च विचार-मंथन मंच है, जहां देश के शीर्ष नागरिक और सैन्य नेतृत्व रणनीतिक और वैचारिक मुद्दों पर विचार साझा करते हैं। इस बार सम्मेलन का फोकस सुधार, परिवर्तन और अभियानगत तैयारियों पर है। मई में हुए ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में आयोजित यह बैठक सशस्त्र बलों को और अधिक सक्षम बनाने की दिशा में अहम मानी जा रही है।
सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। विभिन्न रैंकों के अधिकारियों और जवानों के साथ संवादात्मक सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।
पिछला संयुक्त कमांडर सम्मेलन 2023 में भोपाल में हुआ था, जिसका उद्घाटन भी पीएम मोदी ने किया था।
कोलकाता प्रवास के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार दोपहर बिहार रवाना होंगे। वे पूर्णिया में राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का शुभारंभ करेंगे। यह बोर्ड मखाना उत्पादन, नई तकनीक, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और निर्यात को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगा।