13 मई, 2025 Fact Recorder
PM मोदी का पाकिस्तान को कड़ा संदेश: ‘ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ न्याय की प्रतिज्ञा है, परमाणु ब्लैकमेल स्वीकार नहीं’
सोमवार रात देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने आतंक के खिलाफ एक “नई रेखा” खींच दी है और अब किसी भी आतंकी हमले का जवाब तुरंत और कड़े तरीके से दिया जाएगा। यह बयान भारत-पाकिस्तान संघर्षविराम के बाद पहली बार आया है।
मोदी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ हमारी नीति है। भारत अब आतंक और उसे समर्थन देने वाली सरकारों में फर्क नहीं करेगा। हम आतंक के हर ठिकाने पर कड़ा वार करेंगे।” उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान ने जब भारी नुकसान झेला, तो दुनिया के सामने गिड़गिड़ाने लगा, और तब भारत ने मानवीयता के आधार पर अभियान स्थगित किया।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि पाकिस्तान “निराश और असहाय” हो गया था और इसके बाद उसने भारत के धार्मिक स्थलों और नागरिक इलाकों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की। लेकिन भारत की मजबूत वायु रक्षा प्रणाली ने उनके ड्रोन और मिसाइलों को ध्वस्त कर दिया। भारत ने पाकिस्तान के हवाई ठिकानों को गंभीर नुकसान पहुंचाया और उनके आतंकवादी ढांचे को तबाह कर दिया।
मोदी का दो टूक संदेश:
“भारत परमाणु ब्लैकमेल स्वीकार नहीं करेगा।”
“आतंक और बातचीत, आतंक और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते।”
“पाकिस्तान को अपना आतंकी ढांचा खत्म करना ही होगा, नहीं तो एक दिन वही आतंक उसे खत्म कर देगा।”
प्रधानमंत्री ने सेना, वायुसेना, नौसेना और वैज्ञानिकों को सलाम करते हुए कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर देश की हर मां, बहन और बेटी को समर्पित है। यह न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है।” उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध ने शांति का मार्ग दिखाया, लेकिन “शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है।”
मोदी ने यह भी बताया कि पाकिस्तान के मुरिदके और बहावलपुर जैसे स्थान वैश्विक आतंकवाद के ‘विश्वविद्यालय’ बन चुके हैं और भारत ने एक ही वार में 100 से अधिक खूंखार आतंकियों का सफाया किया। यह संबोधन भारत की आतंक के खिलाफ नीति में आए नए बदलाव और आक्रामक रुख को दर्शाता है, जिसमें अब ‘शून्य सहिष्णुता’ की नीति को सख्ती से लागू किया जा रहा है।