26 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: संविधान दिवस (26 नवंबर) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को पत्र लिखकर संविधान के महत्व और नागरिक कर्तव्यों पर जोर दिया। उन्होंने 1949 में संविधान के अंगीकरण का स्मरण करते हुए बताया कि यह दस्तावेज़ देश की प्रगति और लोकतंत्र की रक्षा में मार्गदर्शक है।
पीएम मोदी ने संविधान सभा के सदस्यों, विशेषकर डॉ. राजेंद्र प्रसाद और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि अधिकारों के साथ कर्तव्यों का पालन नागरिकों की जिम्मेदारी है और इसी से सामाजिक और आर्थिक विकास संभव है।
प्रधानमंत्री ने मतदान का महत्व बताया और युवाओं को कर्तव्यों के पालन व लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने का आह्वान किया। पत्र में उन्होंने देशवासियों से विकसित और सशक्त भारत के निर्माण में सार्थक योगदान देने का संकल्प लेने की अपील की।













