04 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसदों के साथ बैठक कर 2026 विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने सांसदों से कहा कि राज्य की सत्ता के खिलाफ लड़ाई लगातार जारी रखनी होगी और चुनाव जीतने के लिए कड़ी मेहनत जरूरी है।
उन्होंने कानून-व्यवस्था का मुद्दा विशेष रूप से उठाते हुए खगेन मुर्मू जैसी घटनाओं को जनता के सामने मजबूती से रखने को कहा, ताकि टीएमसी शासन में हिंसा की सच्चाई स्पष्ट हो सके। पीएम ने सांसदों को केंद्र की योजनाओं के लाभार्थियों से लगातार संपर्क रखने और सोशल मीडिया के माध्यम से सरकारी कार्यों को प्रभावी ढंग से जनता तक पहुंचाने का निर्देश भी दिया।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल से भाजपा के 12 लोकसभा सांसद हैं। बैठक ऐसे समय में हुई है जब टीएमसी एसआईआर प्रक्रिया के खिलाफ अभियान चला रही है और राज्य की राजनीति गर्माई हुई है।













