पीएम मोदी का हरियाणा दौरा स्थगित: 17 अक्टूबर की सोनीपत रैली रद्द, वजह सामने आई

पीएम मोदी की हरियाणा रैली स्थगित: सोनीपत में 17 अक्टूबर को होने वाली जन विश्वास-जन विकास रैली वाई पूरन कुमार मामले के कारण टली

14 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

National Desk: पीएम मोदी की हरियाणा रैली स्थगित: सोनीपत में 17 अक्टूबर को होने वाली जन विश्वास-जन विकास रैली वाई पूरन कुमार मामले के कारण टली

हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के आत्महत्या मामले में शव का पोस्टमार्टम सात दिन बाद भी नहीं होने के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 17 अक्टूबर को सोनीपत के राई में आयोजित होने वाली जन विश्वास-जन विकास रैली स्थगित कर दी गई है। इस रैली का आयोजन भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में किया जाना था।

भाजपा के केंद्रीय कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई है कि पीएम मोदी की रैली की नई तारीख बाद में घोषित की जाएगी। रैली स्थगित होने की सूचना तब हरियाणा सरकार को मिली जब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रैली स्थल पर अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।

बीते दिनों हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडौली, मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, सांसद और विधायकों समेत कई वरिष्ठ अधिकारी रैली की तैयारियों में जुटे थे। हालांकि वाई पूरन कुमार के मामले के कारण रैली की तैयारियां प्रभावित हुईं। सरकार को उम्मीद थी कि परिवार पोस्टमार्टम के लिए सहमत हो जाएगा, लेकिन सात दिन बाद भी प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी, जिससे भाजपा संगठन में चिंता बढ़ गई।

केंद्र और राज्य की गुप्तचर एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार, यदि पीएम मोदी रैली में आते हैं तो राज्य के दलित संगठन उनका विरोध कर सकते हैं। इस मामले को राजनीतिक रूप से भी बड़े स्तर पर देखा जा रहा है।

वहीं, विपक्षी नेता राहुल गांधी मंगलवार को चंडीगढ़ आएंगे। मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और चिराग पासवान सहित कई बड़े नेता पहले ही वाई पूरन कुमार के परिवार से मिलकर शोक व्यक्त कर चुके हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के अन्य नेता भी परिवार से मिल चुके हैं।

हरियाणा भाजपा के नेताओं के अनुसार माहौल शांत होने के बाद पीएम मोदी के दौरे की नई तारीख घोषित की जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी अपना दिल्ली दौरा रद्द कर दिया है, जो सोमवार की शाम निर्धारित था।