31 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: गुजरात के केवडिया में आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भव्य राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परेड की सलामी ली और देशवासियों को एकता की शपथ दिलाई। यह आयोजन गणतंत्र दिवस की तर्ज पर हुआ, जिसमें विभिन्न राज्यों की झांकियां और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल रहीं। परेड में बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी जैसी केंद्रीय सुरक्षा बलों की टुकड़ियों के साथ-साथ असम, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, केरल, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, त्रिपुरा और छत्तीसगढ़ के पुलिस बलों ने भी हिस्सा लिया।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरदार पटेल भारत के एकीकरण के पीछे की सबसे बड़ी शक्ति थे और उन्होंने देश को एकजुट, मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रेरित किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम से ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाते हुए सरदार पटेल के योगदान को याद किया और कहा कि आजादी के आंदोलन और स्वतंत्र भारत के निर्माण में उनका योगदान अतुलनीय रहा है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सरदार पटेल को नमन करते हुए कहा कि वे स्वतंत्रता संग्राम के सभी आंदोलनों की रीढ़ थे और उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पूरे देश में आज विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन किया जा रहा है, जिन्होंने भारत को एकता और अखंडता के सूत्र में बांधा।













