09 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
International Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेश दौरे के पांचवें और अंतिम चरण में अफ्रीकी देश नामीबिया पहुंच गए हैं। इससे पहले वे दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील का चार दिवसीय दौरा सफलतापूर्वक पूरा कर चुके हैं। नामीबिया की राजधानी विंडहोक पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने वहां बसे भारतीय समुदाय से मुलाकात की और उनसे संवाद भी किया। प्रधानमंत्री के इस दौरे को दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। वे इस दौरान नामीबिया के राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। विंडहोक में मौजूद भारत के उच्चायुक्त राहुल श्रीवास्तव ने पीएम मोदी के इस दौरे की पुष्टि करते हुए बताया कि यह यात्रा भारत और नामीबिया के बीच सहयोग और साझेदारी को और गहरा बनाने का अवसर है।