सिंगूर से पीएम मोदी का बड़ा हमला: 15 साल के ‘जंगलराज’ को खत्म करना चाहता है बंगाल

19 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

National Desk: PM Modi Singur Rally: पश्चिम बंगाल के सिंगूर में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता पिछले 15 वर्षों से जंगलराज और कुशासन से त्रस्त है और अब राज्य में बदलाव चाहती है। पीएम मोदी ने दावा किया कि बंगाल के लोग टीएमसी सरकार से छुटकारा पाकर सुशासन की राह पर आगे बढ़ना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री ने घुसपैठ का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अवैध रूप से रह रहे लोगों को वापस भेजना जरूरी है। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है, जिससे राज्य की कानून-व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर बंगाल से अवैध प्रवासियों को बाहर किया जाएगा।

भाषा और संस्कृति के मुद्दे पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार के प्रयासों से बांग्ला को शास्त्रीय भाषा का दर्जा मिला, जबकि तृणमूल कांग्रेस केंद्र में यूपीए सरकार का हिस्सा होने के बावजूद यह दर्जा नहीं दिला सकी। उन्होंने कहा कि बंगाल और देश के विकास के लिए ‘वंदे मातरम्’ को मंत्र बनाना होगा।

पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि तृणमूल सरकार केंद्र की योजनाओं को जनता तक पहुंचने से रोक रही है। उन्होंने सवाल किया कि क्या जनता के हितों के खिलाफ काम करने वाली सरकार को सबक नहीं सिखाया जाना चाहिए। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनावों में बंगाल की जनता टीएमसी सरकार को सत्ता से बाहर कर देगी।

शिक्षा व्यवस्था को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल की शिक्षा प्रणाली भ्रष्टाचार की गिरफ्त में है, जिससे छात्र गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि भ्रष्टाचार के कारण शिक्षकों की नौकरियां खतरे में हैं और इससे बचने के लिए भाजपा को वोट देना जरूरी है।

कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में ‘सिंडिकेट राज’ बेखौफ चल रहा है। उन्होंने कहा कि उद्योग और निवेश तभी आएंगे जब राज्य में कानून-व्यवस्था मजबूत होगी। भाजपा सरकार बनने पर इस सिंडिकेट राज को खत्म किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने ‘डबल इंजन सरकार’ की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार होने से विकास को तेज गति मिलेगी। उन्होंने संदेशखाली की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा को वोट देने से भूमि हड़पने, महिलाओं के खिलाफ अपराध और भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी।