PM Modi Death Threat: कांग्रेस की रैली में प्रधानमंत्री को लेकर आपत्तिजनक नारे, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने खड़गे–राहुल से मांगी माफी

PM Modi Death Threat: कांग्रेस की रैली में प्रधानमंत्री को लेकर आपत्तिजनक नारे, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने खड़गे–राहुल से मांगी माफी

15 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

National Desk:  दिल्ली में ‘वोट चोरी’ के खिलाफ आयोजित कांग्रेस की मेगा रैली को लेकर सियासत तेज हो गई है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आरोप लगाया है कि इस रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने और उनकी कब्र खोदने जैसे आपत्तिजनक नारे लगाए गए। सोमवार सुबह प्रेस वार्ता में रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से संसद के पटल से देश से माफी मांगने की मांग की।

किरन रिजिजू ने कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह की भाषा और बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को न केवल देश की जनता, बल्कि पूरी दुनिया सम्मान देती है। ऐसे में विपक्ष की ओर से इस तरह की बात सामने आना राजनीतिक मर्यादाओं के खिलाफ है।

उन्होंने साफ किया कि लोकतंत्र में राजनीतिक विरोध और आलोचना स्वाभाविक है, लेकिन किसी को जान से मारने या इस तरह की धमकी देने की बात नहीं की जानी चाहिए। रिजिजू ने कहा कि भाजपा या एनडीए की ओर से कभी किसी राजनीतिक विरोधी के खिलाफ इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं किया गया। उन्होंने 2014 का उदाहरण देते हुए कहा कि जब पार्टी के एक सांसद से गलत शब्दों का इस्तेमाल हुआ था, तो प्रधानमंत्री मोदी ने तुरंत माफी मंगवाई थी।

राहुल गांधी की विचारधारा पर टिप्पणी करते हुए रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस कौन-सी विचारधारा अपनाती है, यह उनका विषय है, लेकिन प्रधानमंत्री की हत्या या कब्र खोदने जैसे बयान भारतीय राजनीति के इतिहास में सबसे दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं में गिने जाएंगे। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल प्रतिद्वंद्वी हो सकते हैं, दुश्मन नहीं, और सभी को देश के विकास के लिए काम करना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री ने दोहराया कि कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष को इस मामले पर संसद में देश से बिना देरी के माफी मांगनी चाहिए।