23 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: आज नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महान स्वतंत्रता सेनानी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें निडर नेतृत्व और अटूट देशभक्ति का प्रतीक बताया। पीएम मोदी ने अपने संदेश में लिखा कि नेताजी के आदर्श आने वाली पीढ़ियों को एक मजबूत भारत बनाने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। उन्होंने अपने मुख्यमंत्री काल के अनुभव और नेताजी से जुड़ी यादों को साझा किया, जैसे कि हरिपुरा में उनकी ई-ग्राम योजना और अहमदाबाद में आजाद हिंद फौज दिवस का आयोजन। पीएम मोदी ने नेताजी से जुड़े फाइलों और दस्तावेजों को सार्वजनिक करने की भी अहमियत बताई और राष्ट्रीय राजधानी में उनके भव्य स्मारक की स्थापना का जिक्र किया।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी नेताजी को श्रद्धांजलि दी और केंद्र सरकार से अपील की कि नेताजी से जुड़े सभी दस्तावेज सार्वजनिक किए जाएं। ममता बनर्जी ने कहा कि नेताजी के गायब होने का रहस्य आज भी अनसुलझा है और यह हमारे लिए बहुत दुखद है। उन्होंने याद दिलाया कि राज्य सरकार पहले ही बोस से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक कर चुकी है और अब केंद्र सरकार से भी इसी कदम की अपेक्षा की जानी चाहिए।













