01 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: पीएम मोदी और अन्य नेताओं ने देशवासियों को महानवमी की शुभकामनाएं दीं नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने बुधवार को देशवासियों को महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, “आप सभी को महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं। नवरात्रि का यह शुभ अवसर हर किसी के लिए सौभाग्य, समृद्धि और सफलता लेकर आए।” उन्होंने अपने पोस्ट में सुर कोकिला लता मंगेशकर की आवाज में देवी भजन जगजननी के दर्शन का वीडियो भी साझा किया, जिसमें माता रानी के भजनों की मधुर आवाज सुनाई देती है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी महानवमी की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “महानवमी की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संदेश में कहा कि अष्ट सिद्धि और नौ निधियों की प्रदाता, करुणामयी मां दुर्गा के नवम स्वरूप मां सिद्धिदात्री की कृपा से सभी को सुयशपूर्ण जीवन, समृद्धि और आरोग्यता प्राप्त हो।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संदेश में सभी देशवासियों को पावन महानवमी की बधाई दी और लिखा कि मां सिद्धिदात्री अपने भक्तों पर अपनी असीम कृपा की वर्षा करती रहें, हर घर-आंगन धन-धान्य से भरा रहे और सभी की मनोकामनाएं पूरी हों।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने भी लोगों को महानवमी की शुभकामनाएं दी और मां के दिव्य आशीर्वाद से जीवन में सफलता, सिद्धि, सुख-समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
सांसद स्वाति मालीवाल ने महानवमी के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि मां की असीम शक्ति और कृपा हम सभी को धर्म, साहस और करुणा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती रहे, और देशवासियों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे।
जय मां सिद्धिदात्री!