14 Feb 2025: Fact Recorder
Mahakumbh Dog Holy Snan Video Viral: महाकुंभ से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति अपने पेट डॉग के साथ प्रयागराज संगम पर पवित्र स्नान करता नजर आ रहा है। इस वीडियो को अब तक 70 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
प्रयागराज महाकुंभ मेले में करोड़ों श्रद्धालु पवित्र स्नान करने के लिए जा रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक श्रद्धालु अपने पालतू कुत्ते के साथ आस्था की डुबकी लगाता नजर आ रहा है। दिल छू लेने वाले इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। आप देख सकते हैं कि डॉग भी कितने आराम से स्नान कर रहा है। इस वीडियो को देखते ही इंटरनेट पर सनसनी मच गई है और अब तक 70 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं।
कुत्ते को साथ ले जाने का नहीं था प्लान
व्यक्ति ने अपने पेट डॉग के साथ न सिर्फ महाकुंभ में पवित्र स्नान किया बल्कि उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया और साथ में एक खास नोट भी। नोट में लिखा था कि ‘मेरा मानना है कि सब कुछ लिखा हुआ है… और उसे अपने साथ ले जाने की कोई योजना नहीं है। वह घर पर ही रहने वाला था और फिर वह कार में बैठ गया फिर बाहर नहीं निकला… और मासूम सा चेहरा बना लिया। फिर मैंने कहा चलो यार इसे भी लेकर चलते हैं. सब कुछ लिखा है ‘जोरावर’ (कुत्ता) की किस्मत में लिखा होगा और उसने कुथ कर्म किए होंगे जो उसे कुंभ लेकर आ गए। इसके साथ ही उसने हर हर महादेव लिख नोट समाप्त किया।
लोग कर रहे मजेदार कमेंट
इस स्पेशल वीडियो को देख इंटरनेट पर सनसनी मच गई है। एक ने लिखा- मेरे बच्चे के प्रति आपके प्यार के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। भगवान आप सभी को ढेर सारा प्यार दे। दूसरे ने लिखा- मेरा मन भी करता है अपने डॉग को साथ ले जाने का। तीसरे ने लिखा- महाकुंभ का सबसे प्यारा भक्त। एक ने लिखा- भाई इसका बहुत ध्यान रखना। किसी ने लिखा- प्यारा भक्त। किसी ने लिखा- इसका भाई क्या नसीब है जो कुंभ नहा लिया। इसी तरह के और भी कई सारे कमेंट आए हैं।
पुलिस वाले भी जोरावर को कर रहे प्यार
वायरल वीडियो में क्यूट सा कुत्ता अपने मालिक के साथ महाकुंभ में पवित्र स्नान करता नजर आ रहा है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक पुलिस वाले भी कुत्ते को प्यार कर रहा है। वहीं वहां मौजूद लोग भी जोरावर को देखने के लिए आ रहे हैं। अब ये नजारा है ही इतना प्यारा कि हर एनिमल लवर के दिल को छू गया है। अब तक इस वीडियो को 70 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
