person attacked police Jhajjar dighal toll arrested crime update | झज्जर में पुलिस पर हमला करने वाला गिरफ्तार: डीघल टोल पर पुलिस पर तानी थी पिस्टल, स्क्रॉरपियो चढ़ाने का किया था प्रयास – Jhajjar News

पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार।

झज्जर जिले में पुलिस पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। डीघल टोल पर एक पुलिस कर्मचारी पर पिस्टल तानने और स्कॉरपियो चढ़ाने का प्रयास करने वालों में आज एक को पुलिस ने पकड़ कर कोर्ट में पेश किया। बदमाश एक स्कॉरपियो

जिले के गांव डीघल में बने नेशनल हाइवे टोल पर बीते दिनों रोहतक में गोली चलाकर बदमाशों के भागने की सूचना मिलने पर पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए नाका लगाया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि रोहतक में फायरिंग कर काली स्कॉरपियो में कुछ बदमाश झज्जर की ओर भागे हैं। तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए अलर्ट जारी कर दिया था।

बदमाशों को पकड़ने के लिए टोल पर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान स्कॉरपियो से दो लड़के उतरे और एक ने पुलिस कर्मचारी पर पिस्टल तान दी। तभी पुलिस कर्मचारी ने उसे हाथ झटका दिया जिससे पिस्टल नीचे गिर गई और दोनों लड़के गाड़ी में बैठकर भाग गए थे। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की और आज एक और को गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में पुलिस ने पहले भी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। आज पकड़े गए आरोपी को भी कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रिंस निवासी बोहर जिला रोहतक के तौर पर की गई।