11 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Chandigarh Desk: पटियाला में गुरुवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। नाभा में पीआरटीसी की 52 सीटर बस में क्षमता से ढाई गुना ज्यादा यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि बस में करीब 130 लोग सफर कर रहे थे। तेज रफ्तार में अनियंत्रित हुई बस सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और पेड़ की एक मोटी टहनी बस के अंदर तक घुस गई।
हादसे के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों की चीख-पुकार गूंजने लगी। कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।
अधिकारियों के मुताबिक, बस की हालत और उसमें ओवरलोडिंग हादसे का बड़ा कारण मानी जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।