14 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Sports Desk: पार्थिव पटेल की शुभमन गिल को सलाह: रोहित-विराट को मैनेज करने की जरूरत नहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया में एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। बीसीसीआई ने अनुभवी रोहित शर्मा को हटाकर शुभमन गिल को वनडे टीम की कप्तानी सौंपी है। अब इस नई जिम्मेदारी को लेकर पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने गिल को खास सलाह दी है।
पार्थिव पटेल ने कहा कि शुभमन को विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को “मैनेज” करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, “विराट और रोहित इतने अनुभवी और परिपक्व खिलाड़ी हैं कि उन्हें किसी गाइडेंस या नियंत्रण की आवश्यकता नहीं। दोनों को अपनी भूमिका भली-भांति पता है।”
उन्होंने आगे कहा, “जब विराट कप्तान बने थे, तब धोनी टीम में थे, और उन्होंने धोनी से बहुत कुछ सीखा। इसी तरह रोहित ने भी विराट के साथ सहजता से तालमेल बैठाया। अब शुभमन को बस अपने खेल और नेतृत्व पर ध्यान देना चाहिए, न कि इन सीनियर खिलाड़ियों को संभालने पर।”
यह पहली बार होगा जब विराट कोहली और रोहित शर्मा किसी युवा खिलाड़ी शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे। इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए यह देखना अहम होगा कि नई कप्तानी और पुराने अनुभव का मेल कितना प्रभावी साबित होता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज टीम इंडिया के लिए न सिर्फ एक नई शुरुआत है, बल्कि आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट की दिशा तय करने का अवसर भी













