संसद का शीतकालीन सत्र: चौथे दिन विपक्ष का वायु प्रदूषण पर जोरदार प्रदर्शन

संसद का शीतकालीन सत्र: चौथे दिन विपक्ष का वायु प्रदूषण पर जोरदार प्रदर्शन

04 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Politics Desk: संसद का शीतकालीन सत्र गुरुवार को चौथे दिन में प्रवेश करते ही वायु प्रदूषण का मुद्दा फिर से गर्म हो गया। दिल्ली-एनसीआर में लगातार बिगड़ती हवा की गुणवत्ता को लेकर विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। सांसद ऑक्सीजन मास्क पहनकर सरकार पर निशाना साधते नजर आए और वायु प्रदूषण पर तत्काल चर्चा की मांग की।

तीसरे दिन जहां सदन की कार्यवाही सामान्य रही और लोकसभा ने केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक 2025 को पास किया, वहीं आज कई मुद्दों पर तीखी राजनीति देखने को मिली।

लोकसभा में राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाया कि विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को विपक्ष से मिलने से रोका जाता है। वहीं राज्यसभा में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिका से एक भारतीय नागरिक के निर्वासन मामले पर सरकार की स्थिति स्पष्ट की।

दिल्ली की जहरीली हवा को लेकर प्रियंका गांधी ने भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हालात साल-दर-साल खराब हो रहे हैं और केवल बयानबाजी से समस्या का हल नहीं निकलेगा।

उधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रुपये की गिरती कीमत को लेकर देश की आर्थिक स्थिति पर सवाल उठाए।

सत्र के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण स्वास्थ्य सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े उपकर विधेयक 2025 को लोकसभा में पेश करेंगी। शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा।