परिणीति चोपड़ा–राघव चड्ढा ने बेटे ‘नीर’ का नाम किया उजागर, फैंस ने तुरंत कर लिया डीकोड

परिणीति चोपड़ा–राघव चड्ढा ने बेटे ‘नीर’ का नाम किया उजागर, फैंस ने तुरंत कर लिया डीकोड

19 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Bollywood Desk:  हैदराबाद: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा के घर हाल ही में खुशियों ने दस्तक दी है। शादी के दो साल बाद, 19 अक्टूबर 2025 को कपल ने अपने पहले बच्चे—एक प्यारे बेटे—का स्वागत किया। बेटे के जन्म की खबर उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस के साथ साझा की थी। आज यानी 19 नवंबर को उनके लाड़ले का पहला महीना पूरा हो गया है।

पहली झलक और बेटे के नाम का ऐलान
परिणीति और राघव ने अपने बेटे की पहली झलक शेयर करते हुए उसके नाम का खुलासा भी कर दिया। उन्होंने दो सुंदर तस्वीरें पोस्ट कीं—एक में कपल अपने बेटे के नन्हे पैरों को चूमते हुए दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरी में वे प्यार से उसके छोटे-छोटे पैरों को थामे हुए हैं।

पोस्ट में उन्होंने लिखा:
“जलस्य रूपम, प्रेमस्य स्वरूपम, तत्र और नीर। हमारे दिलों को जीवन की एक अनंत बूंद में शांति मिली। हमने उसका नाम रखा ‘नीर’—शुद्ध, दिव्य और असीम।”

‘नीर’ नाम का अर्थ
‘नीर’ का अर्थ है—पानी। पानी की तरह जिसका कोई निश्चित आकार नहीं होता, जो हर स्थिति में ढल जाता है; ठीक वैसे ही प्रेम भी परिस्थिति के अनुसार अपना रूप बदल लेता है। इस नाम के ज़रिए कपल ने अपने प्यार और रिश्ते की गहराई को व्यक्त किया है। नीर उनके बंधन की पवित्रता और सहजता का प्रतीक है।

सोशल मीडिया पर बधाइयों की बारिश
जैसे ही तस्वीरें और नाम सामने आए, फैंस और सेलेब्स की तरफ से बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया। गौहर खान, सबा पटौदी खान, निमरत कौर और भारती सिंह सहित कई हस्तियों ने कपल को शुभकामनाएं दीं।
परिणीति और राघव के फैंस इस नन्हे मेहमान ‘नीर’ को देखकर बेहद खुश हैं और अपनी भावनाएं सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं।