25 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: परेश रावल ने ठुकराई अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’, बोले – कहानी शानदार थी, पर रोल में मजा नहीं आया बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्हें अजय देवगन की सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘दृश्यम 3’ का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इस फिल्म का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया। वजह भी दिलचस्प है — स्क्रिप्ट उन्हें तो पसंद आई, लेकिन किरदार ने उन्हें उतना प्रभावित नहीं किया।
स्क्रिप्ट शानदार, लेकिन किरदार नहीं भाया
‘बॉलीवुड हंगामा’ को दिए इंटरव्यू में परेश रावल ने बताया,
“मेकर्स ने मुझसे संपर्क किया था। कहानी बेहतरीन थी, लेकिन जो रोल ऑफर हुआ, उसमें मजा नहीं आया। अगर किरदार से जुड़ाव महसूस न हो तो काम करने का आनंद नहीं मिलता।”
उनके इस बयान से साफ है कि वे अब भी अपने किरदारों को लेकर उतने ही सजग हैं और हर रोल को सोच-समझकर चुनते हैं।
‘दृश्यम 3’ में लौटेंगे अजय देवगन
‘दृश्यम 3’ का निर्देशन अभिषेक पाठक कर रहे हैं, जबकि फिल्म का निर्माण कुमार मंगत पाठक के बैनर तले हो रहा है। इसमें अजय देवगन और श्रिया सरन एक बार फिर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 2015 की ‘दृश्यम’ और 2022 की ‘दृश्यम 2’ की अगली कड़ी होगी।
दिलचस्प बात यह है कि ‘दृश्यम 3’ का मलयालम वर्जन भी एक साथ शूट किया जा रहा है, जिसमें मूल स्टार मोहनलाल लीड रोल में हैं।
रिलीज डेट को लेकर विवाद
हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट को लेकर विवाद सामने आया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंदी वर्जन के प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने ‘दृश्यम 3’ की रिलीज डेट 2 अक्टूबर 2026 घोषित कर दी थी।
मगर मलयालम टीम — निर्देशक जीथू जोसेफ और निर्माता एंटनी पेरुंबवूर — इस निर्णय से नाराज हो गए। दोनों टीमों के बीच हुए समझौते के अनुसार, हिंदी टीम को किसी भी घोषणा से पहले मूल मेकर्स की मंजूरी लेनी होती है। यही कारण है कि फिलहाल फिल्म के टीज़र रिलीज को टाल दिया गया है।
परेश रावल की आने वाली फिल्में
परेश रावल हाल ही में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के साथ हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ में नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया था।
आने वाले महीनों में वे कई बड़ी फिल्मों में दिखेंगे, जिनमें ‘हेरा फेरी 3’, ‘द ताज स्टोरी’, ‘भूत बंगला’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ शामिल हैं।
👉 संक्षेप में:
परेश रावल ने ‘दृश्यम 3’ को इसलिए ठुकराया क्योंकि रोल में गहराई और चुनौती की कमी थी, भले ही स्क्रिप्ट शानदार थी। यह साबित करता है कि वह आज भी अपने हर किरदार में “मजा” ढूंढते हैं, केवल नाम या फ्रेंचाइजी के लिए फिल्में नहीं करते।