“पापा, आप कफन ले आओ…” कहकर गर्भवती मां ने बेटे संग लगाई फां*सी, सामने आई चौंकाने वाली वजह

फतेहपुर: सास से विवाद के बाद गर्भवती महिला ने बेटे संग की आ*त्महत्या, ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना के आरोप

17 मई, 2025 Fact Recorder

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक गर्भवती महिला ने अपने दो साल के बेटे के साथ फांसी लगाकर जा*न दे दी। मृ*तका के पिता ने ससुराल पक्ष पर बेटी को लगातार प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

जानकारी के मुताबिक, शिल्पी नाम की विवाहिता तीन माह की गर्भवती थी और अपने सास-ससुर के साथ रहती थी। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे उसका अपनी सास कलावती से किसी बात पर झगड़ा हुआ। इसके बाद वह अपने बेटे को लेकर घर से निकल गई और रास्ते में अपने पिता संतराम को फोन कर कहा, “पापा, आप मेरे लिए कफन लेकर आ जाओ।”

घबराए पिता ने तुरंत बेटी के ससुर और पति को फोन कर सूचना दी। दो घंटे की खोजबीन के बाद शिल्पी और उसका बेटा गांव के बाहर नीम के पेड़ पर एक ही साड़ी से फांसी पर लटके मिले। आधी साड़ी से मां और आधी से बच्चे का गला कसा गया था।

पीड़िता के पिता ने बताया कि शिल्पी को सास अक्सर गाली देती और मारती थी, जबकि ससुर और पति शराब पीकर मारपीट करते थे। इस मामले में पुलिस ने ससुराल पक्ष के सदस्यों को हिरासत में ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदरलाल श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।